गुमला : – गुमला जिला प्रशासन के तत्वावधान में आज सिमडेगा जिले के 100 दिव्यांग छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण के लिए जिला विज्ञान केंद्र, गुमला लाया गया। सिमडेगा के जिला शिक्षा अधीक्षक दीपक राम एवं सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी आदित्य राज के समन्वय में आयोजित इस कार्यक्रम में गुमला जिला के विज्ञान केंद्र के फेलो अविनाश गौरव एवं कार्यक्रम पदाधिकारी दिलदार सिंह द्वारा बच्चों को विज्ञान की विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया गया।
भ्रमण के दौरान दिव्यांग बच्चों ने विज्ञान की रोचक जानकारियों के साथ वर्चुअल फुटबॉल, म्यूजिकल ड्रम्स का आनंद लिया एवं मिनरल गैलरी, थ्रीडी प्रिंटिंग, रोबोटिक्स तथा नवीन तकनीकों का अवलोकन किया। इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों, अभिभावकों एवं विशेषज्ञों ने बच्चों की उत्सुकता और प्रसन्नता की सराहना की।
इस अवसर पर शिक्षक अनूप कुमार दास, अभिभावक सुनीता लोंगा, कौशल्या देवी, रिसोर्स टीचर एवं थेरेपिस्ट त्रिभुवन पटेल, जयप्रकाश सिंह, आदर्श कुमार, फेलिक्स एक्का, प्रदीप कुमार, रामकृष्ण यादव सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त, रायडीह प्रखंड के पीएमश्री प्लस टू उच्च विद्यालय के कक्षा 9 से 12 के 152 छात्रों ने भी आज जिला विज्ञान केंद्र का भ्रमण किया। शिक्षक उत्तम लकड़ा ने बताया कि इस शैक्षणिक यात्रा में विद्यार्थियों को विज्ञान केंद्र के अतिरिक्त नवरत्नगढ़, अराऊज ट्राइबल म्यूजियम, फिशरी कॉलेज और जोहार रागी सेंटर का भी भ्रमण कराया जा रहा है।
आकाश सिंह ने कहा कि विज्ञान केंद्र में मॉडल्स के माध्यम से वैज्ञानिक अवधारणाओं को रुचिकर ढंग से समझाया गया, जिससे विद्यार्थियों की जिज्ञासा बढ़ी। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने जिला प्रशासन को इस शैक्षणिक अनुभव के लिए धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम पदाधिकारी दिलदार सिंह एवं फेलो अविनाश गौरव ने बताया कि उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार जिले के विद्यार्थियों में विज्ञान के आरती रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से कई गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, इस दौरान बच्चों में विज्ञान के प्रति बौद्धिक विकास एवं विज्ञान के प्रति रुचि जागृत करने हेतु विभिन्न विद्यालय के बच्चों को लगातार एक्पोजर विजिट के लिए विज्ञान केंद्र का दौरा कराया जा रहा है, जिसके फलस्वरूप जिले के विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति एक सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रही है। गुमला के विज्ञान केंद्र में ना केवल गुमला के बल्कि जिले के आस पास के क्षेत्रों एवं जिलों से भी विद्यालय विज्ञान भवन का दौरा कर रहें है, यह विज्ञान केंद्र अब सहैक्षणिक भ्रमण का केंद्र बनता जा रहा है।
न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया