बरकट्ठा, हजारीबाग | 26 मार्च 2025 (बुधवार)
राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बरकनगांगों, बरकट्ठा में वार्षिक परीक्षा 2024-25 का परिणाम बुधवार को औपचारिक रूप से घोषित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री दिनेश कुमार सिंहा सहित सभी शिक्षकगण, विद्यालय प्रबंधन समिति के पदाधिकारी, अभिभावक एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
विद्यालय में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 7 तक के परीक्षा परिणामों की घोषणा की गई। परिणाम जारी करने के कार्यक्रम में शिक्षक बासुदेव पंडित, उमेश पासवान, सकलदेव यादव, सुनिल पंडित, संजय चौधरी, चंदन वर्णवाल, राजकुमार सिंह सहित विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बंधु प्रसाद, उपाध्यक्ष ममता पासवान, संयोजिका ललिता देवी एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।
कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों के माता-पिता एवं अभिभावकों ने भी भाग लिया। परिणामों की घोषणा के बाद विद्यार्थियों को उनकी आगामी कक्षाओं में प्रवेश को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए।
News – Vijay Chaudhary