गुमला – गुमला सदर थाना स्थित फसिया बर टोली ग्राम निवासी छोटे लाल गोप ने गुमला सदर थाना में लिखित आवेदन देकर सन्हा दर्ज कराते हुए, अपने आवेदन में बताया हैं कि मेरी 22 वर्षीय पत्नी आरती देवी अपने ढाई साल के पुत्र को घर में छोड़कर , गत रविवार को 11:00 बजे दिन में पायल बदलने की बात कहकर घर से निकली और फिर वह वापस घर नहीं लौटी, तब मैं और मेरा परिवार अपने स्तर से अपनी पत्नी के मायके और संभावित अपने परिजनों के यहां काफी खोजबीन किये , परन्तु उसका कहीं भी कोई अता-पता नहीं चला फिर , अन्त में गुमला सदर थाना में आवेदन देकर थाना प्रभारी ने खोजबीन करने का गुहार लगाया हूं।
न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया