20.1 C
Ranchi
Monday, March 31, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaपालकोट चौक टंगरा के नेशनल हाईवे 23 पर दो ट्रर्को की आपसी...

पालकोट चौक टंगरा के नेशनल हाईवे 23 पर दो ट्रर्को की आपसी सीधी भिड़ंत में लगी भयंकर आग

गुमला – गुमला जिला अंतर्गत स्थित पालकोट थाना क्षेत्र के पालकोट चौक टंगरा के समक्ष नेशनल हाईवे 23 पर बुधवार के रात्रि 8:00 बजे अंबिकापुर से कोयला लोड कर जमशेदपुर टाटा जा रही लाइन ट्रक और विपरीत दिशा से आ रहे हैं लाइन ट्रक में सीधी भिड़ंत हो जाने के कारण दोनों लाइन ट्रर्को में एकाएक भयंकरआग लग गई और दोनों ट्रर्कों धूं-धूं कर जलने लगे बाद में उपस्थित ग्रामीणों ने पालकोट थाना प्रभारी राहुल कुमार और अग्निशामक विभाग को सूचना दी गई , जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुयें पालकोट थाना प्रभारी एवं अग्निशमन विभाग कर्मियों ने उक्त घटनास्थल पर पहुंचकर फाभी दर रात्रि तक आग बुझाने में सफल रहे ।

न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments