गुमला – गुमला जिला अंतर्गत स्थित पालकोट थाना क्षेत्र के पालकोट चौक टंगरा के समक्ष नेशनल हाईवे 23 पर बुधवार के रात्रि 8:00 बजे अंबिकापुर से कोयला लोड कर जमशेदपुर टाटा जा रही लाइन ट्रक और विपरीत दिशा से आ रहे हैं लाइन ट्रक में सीधी भिड़ंत हो जाने के कारण दोनों लाइन ट्रर्को में एकाएक भयंकरआग लग गई और दोनों ट्रर्कों धूं-धूं कर जलने लगे बाद में उपस्थित ग्रामीणों ने पालकोट थाना प्रभारी राहुल कुमार और अग्निशामक विभाग को सूचना दी गई , जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुयें पालकोट थाना प्रभारी एवं अग्निशमन विभाग कर्मियों ने उक्त घटनास्थल पर पहुंचकर फाभी दर रात्रि तक आग बुझाने में सफल रहे ।
न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया