व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम , फेसबुक और आसामाजिक तत्वों पर जिला प्रशासन, एवं पुलिस प्रशासन की थी कड़ी निगाहें
गुमला – गुमला जिला में महा रामनवमी उत्सव ( त्योहार ) धूमधाम से हुआ संपन्न , गुमला जिला मुख्यालय में केंद्रीय महावीर मंडल समिति के तत्वाधान में स्थानीय टावर (शहीद ) चौक में जिला मुख्यालय के विभिन्न क्षेत्रों के कमिटियों द्वारा अस्त्र शास्त्र , महावीर झंडा, भगवा झंडा के साथ उपस्थित हुए, जहां झंडों का मिलन हुआ, फिर वही से महारामवनमी का विशाल जुलूस और झांकी निकाली गई ,जो पालकोट रोड़, सिसई रोड , पुनः टावर चौक , मेन रोड़ ,काली मंदिर जशपुर रोड़, लोहरदगा रोड़, थाना रोड़ होता हुआ, पुनः टावर ( शहीद ) चौक में पहूंचकर महारामनवमी महोत्सव त्योहार सम्पन्न सम्पन्न हुआ, इस दौरान पूरे जिला मुख्यालय सहित समस्त जिले के चौक चौराहों और समस्त संवेदनशील क्षेत्रों में मजिस्ट्रेट एवं सशस्त्र पुलिस बल के ( महिला – पुरूष ) जवान अपने अपने ड्यूटी पर तैनात थे , इस दौरान जिला प्रशासन के उपयुक्त गुमला कर्ण सत्यार्थी एवं पुलिस प्रशासन के गुमला पुलिस कप्तान शंभू कुमार सिंह ने पुरे गुमला जिले का खैरियत रिपोर्ट लेने रहें और आवश्यक दिशा निर्देश जारी करते हुयें, जिला मुख्यालय में स्वयं गुमला उपयुक्त कर्ण सत्यार्थी एवं गुमला पुलिस कप्तान शंभू कुमार सिंह ने,निर्धारित स्थानों पर पहुंचकर महारामनवमी महोत्सव त्योहार में सामिल भी हुए , जिला मुख्यालय के महा रामनवमी जुलूस में उपस्थित लोगों का जगह-जगह पर सम्मानपूर्वक माहौल में स्वागत करते हुए उन्हें प्रसाद , गुड़ चना , शरबत आदि उपलब्ध कराई गई , गुमला जिला में महारामनवमी महोत्सव त्योहार का एक अलग ही महत्व हैं, भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या धाम और श्री राम भगवान के अनन्य भक्त महावीर ( हनुमान ) बजरंगबली की जन्मस्थली आंजन धाम ( गुमला ) की एक अलग गौरवशाली इतिहास है, और हिंदू सनातन धर्मलंबियों की आन – बान – शान और सम्मान से जुड़ी हुई हैं और हिंदू सनातन धर्मलंबियों के आराध्य भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम राम और महवीर बजरंगबली ( राम भक्त हनुमान ) को अपना आराध्य मानते हुए , उनके सम्मान में शीश नवाते हैं और पूजा अर्चना करते हैं , और मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जन्मोत्सव के अवसर पर गुमला जिले में श्री राम जन्म महोत्सव पर महारामनवमी महोत्सव ( त्योहार) काफी धूम धाम से मनाया जाता हैं, और यहां के लोगों को यह घमंड हैं , की हम समस्त गुमलावासी , श्री वीर हनुमान ( बजरंगबली ) के जन्मस्थली आंजन धाम ( गुमला ) में जन्म लेकर और यहां निवास कर रहे हैं और हम गुमलावासी धन्य हैं , गुमला जिला में महारामनवमी महोत्सव (त्योहार ) के अवसर पर गुमला जिला के सभी अनुमंडल , प्रखण्ड , गांव एवं मुहल्लों को विशेष रूप से सजाया संवारा गया हैं, साथ ही साथ जिला मुख्यालय को श्रीराम , लखन , जानकी, और वीर हनुमान एवं रामायण से संबंधित विभिन्न आकार प्रकार के कटाउट , रंग बिरंगी एलईडी लाइट एवं विधुत सज्जा से तैयारकी गई आकर्षक और भव्य आकृतियां लोगों को अपने ओर आकर्षित कर रही हैं, वहीं श्री राम पताका, महावीरी झंडा और भगवा ध्वज से पुरे जिला एवं जिला मुख्यालय को पाट दिया गया हैं , और तो और जिला मुख्यालय में दो स्थानों पर चैती दुर्गा पूजा स्थापित कर पुरे जिला मुख्यालय का माहौल ही भक्तिमय वातावरण में परिवर्तन हो चुका हैं, और मां दुर्गा की महाआरती, घंटा घड़ियाल , शंखनाद से उत्पन्न भक्ति में माहौल एवं माता दुर्गा से संबंधित भक्तिमय गीतों से और सनातन हिन्दूधर्मलम्बीयों द्वारा अपने अपने घरों में स्थापित चैत्र नवरात्रा मां जगदंबे दुर्गा , शक्ति पूजा और सुबह – सायं महाआरती , पूजा अर्चना के द्वारा हमारे मन-मस्तिष्क में उत्साह और उमंग का संचार , उत्पन्न कर पूरा माहौल भक्ति में हो चुका है, साथ ही साथ महारामनवमी महोत्सव त्योहार काफी धूम धाम से मनाया गया , जिला प्रशासन के गुमला उपयुक्त कर्ण सत्यार्थी एवं पुलिस प्रशासन के गुमला पुलिस कप्तान शंभू कुमार सिंह के द्वारा जिला मुख्यालय सहित जिले के समस्त थानाक्षेत्रों में भी महारामनवमी महोत्सव त्योहार काफी धूमधाम से मनाए जाने का समाचार प्राप्त हो रहा है , कल ( सोमवार ) को चैती दुर्गा पूजा का समापन होगा और मां दुर्गा की नगर भरमनजुलूस निकाला जाएगा और चैती मां दुर्गे पूजा का विसर्जन किया जाएगा , जिसको लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन काफी अलर्ट और चौकस है , किसी अप्रिय घटना पर त्वरित कार्रवाई करने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और विशेषकर उक्त आसामाजिक तत्वों को खुली चेतावनी दी गई है , जो माहौल खराब करने की मंशा रखते हैं , उनके खिलाफ सख्त से सख्ती कानूनी कार्रवाई करने की भी तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं।
न्यूज – गनपत लाल चौरसिया