25.1 C
Ranchi
Friday, May 23, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGiridihगिरिडीह : कड़ी सुरक्षा के बीच जिले भर में रामनवमी सौहार्दपूर्ण माहौल...

गिरिडीह : कड़ी सुरक्षा के बीच जिले भर में रामनवमी सौहार्दपूर्ण माहौल में बीता, कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं, प्रशासन रहा मुस्तैद

72 नारी शक्ति का शौर्य प्रदर्शन जन मानस के बीच आकर्षण का केन्द्र रहा

कमलनयन

गिरिडीह : सनातन धर्मावलम्बियों के अराध्य मयार्दा पुरुषोतम प्रभु श्रीराम का जन्मोउत्सव रामनवमी जिले भर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सौहार्दपूर्ण माहौल में उत्साह के साथ मनाया गया।

रविवार को अहले सुबह और देर शाम में महाबीरी झंडों के साथ परम्परागत अखाड़ा जुलूस में अस्त्र-शस्त्र के साथ लाउडस्पीकर पर बजते धार्मिक भजनों, ढोल-नगाड़ों से लैस राम भक्तों का काफिला निकाला। जिसमें हजारों की संख्या में रामभक्त शामिल हुए. मुख्य आयोजन सात दशकों से जारी जिला मुख्यालय के बड़ा चौक में हुआ, जहां गिरिडीह एवं आसपास के तीन दर्जन से अधिक अखाड़ों का समागम  हुआ.

अखाड़ों में शामिल युवक-युवतियों ने देर रात तक अस्त्र-शस्त्र का परिचालन किया

अखाड़ों में शामिल युवक-युवतियों द्वारा देर रात तक अस्त्र-शस्त्र परिचालन करते रहे। इस बार रामनवमी में लगभग 72 बालिकाओं का शौर्य प्रदर्शन चर्चा का विषय बना रहा। 72 बालिकाओं ने अपने शौर्य का उम्दा प्रदर्शन कर नारी शक्ति का एहसास कराया। प्रदर्शन में शामिल बच्चियों ने भक्तिरस और वीररस के जयकारों के साथ एक से बढ़कर एक करतब दिखाए।

बताया गया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कुटुंब प्रबोधन के तत्वावधान और माता अहिल्याबाई होलकर वाहिनी के बैनर तले बच्चियों ने प्रदर्शन किया। जिसकी अगुवाई पूर्व वार्ड पार्षद पूनम वर्णवाल व अन्य ने किया।

भव्य झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया

संध्याकालीन शोभायात्रा में मकतपुर बजरंग सेवा समिति, महावीर सेवा समिति, संकट मोचन पुराना अखाड़ा, हुटीबाजार, महाबीर कुटिया, हनुमान गढ, बरवाडीह समेत अन्य रामनवमी कमेटियों द्वारा परम्परागत धार्मिक, ऐतिहासिक एवं समाज में व्याप्त कुरुतियों पर आधारित भव्य झाकियां निकाली गई। जिन्हें देखने के लिए गिरिडीह एवं इसके आसपास के इलाकों से भारी संख्या में लोग जुटे थे। रामलला के जन्मोउत्सव को लेकर जिले भर के हनुमान मंदिरों को संजाया संवारा गया था.

कई मंदिरों में विशेष भंडारे का आयोजन किया गया, जहां भक्त देर रात तक प्रसाद ग्रहण करते रहे। मंदिरों में अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं द्वारा महावीरी ध्वजा चढ़ने व पूजा-अर्चना का दौर शुरु हुआ, वह देर शाम तक निरन्तर जारी रहा। कई मंदिरों में रामायण पाठ, सुंदरकांड पाठ, हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया था।

मालूम हो कि जिला एवं पुलिस प्रशासन की ओर से रामनवमी में विधि व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था की व्यापक तैयारी की गई थी. शांतिपूर्ण तरीके से पर्व लोग मना सके इसे लेकर क्षेत्र के विधायक सह मंत्री सुदिव्य कुमार लगातार शहरी व उससे सटे इलाके में भ्रमण करते देखे गये।

डीसी-एसपी लगातार सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लेते रहे

बताया गया कि विधि-व्यवस्था के मद्देनजर जिले 90 ड्रोन के अलावा 68 वीडियोग्राफर को लगाये गये। 57 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरा भी लगाये गये थे। इन कैमरों से हरेक क्षेत्र पर नजर रखी जा रही थी।

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मुख्य समारोह स्थल बड़ा चौक पर जिला प्रशासन, विहिप, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी, मारवाड़ी युवा मंच, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सहित कई अन्य समाज सेवी संस्थाओं द्वारा पेयजल, प्राथमिक उपचार के लिए मंच शिविर लगाये गये।

इनमें कई समाज सेवी संगठनों द्वारा अखाडों में अस्त्र-शस्त्र का उम्दा प्रदर्शन करनेवालों एवं उत्कृष्ट झाकियों को पुरस्कृत किया गया एवं समाजसेवी व गण्यमाण्य लोगों को पगडी पहना कर सम्मानित किया गया। समाचार प्रेषण तक कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments