बरकट्ठा:-सूर्यकुण्ड धाम में पासवान कल्याण समिति के तत्वावधान में शिरोमणि वीर बाबा चौहरमल की 712वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई।मुख्य अतिथि के रूप में चतरा के विधायक जनार्दन पासवान उपस्थित थे।विशिष्ट अतिथि पासवान कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष बैजु गहलौत,अनुसूचित जाति जनाधिकार मोर्चा के अध्यक्ष प्रकाश पासवान,चंद्रशेखर आजाद,भीखी राम,रामचंद्र पासवान,जयप्रकाश राम,राजकुमार पासवान, बालालखेन्द्र पासवान,बासुदेव पासवान तथा कार्तिक पासवान थे।जनार्दन पासवान ने कहा कि समाज का समग्र विकास तभी संभव है जब हम शिक्षित होंगे, क्योंकि शिक्षा से ही व्यक्तित्व और चरित्र का निर्माण होता है।उन्होंने बाबा चौहरमल के जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पासवान कल्याण समिति के प्रखण्ड अध्यक्ष दीपक पासवान, सचिव मुनीलाल पासवान,कोषाध्यक्ष,मीडिया प्रभारी रवि पासवान,मुंशी पासवान,अजय पासवान,अभिराज पासवान,विनोद पासवान,अशोक पासवान,किशोर पासवान,जयराज पासवान,सुजीत पासवान,लालमोहन पासवान सहित समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम का संचालन उमेश पासवान ने किया। साथ ही सभी विशिष्ट अतिथियों ने समाज को शिक्षित,जागरूक कर समाज को आगे बढाने की बात कही।
News – Vijay Chaudhary