गुमला – गुमला जिला में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY) 2.0 के अंतर्गत वाटरशेड विकास टीम गुमला द्वारा सरेंगदाग क्षेत्र में प्राकृतिक जल स्रोत (spring) का सर्वेक्षण किया गया। भ्रमण के दौरान टीम ने ग्रामीणों से मुलाकात कर जल संरक्षण, सिंचाई के आधुनिक उपायों और पानी के सतत उपयोग को लेकर संवाद किया।
इस अवसर पर भू-संरक्षण पदाधिकारी श्री आशिष प्रताप, जिला तकनीकी विशेषज्ञ श्री जे. समद समेत कई ग्रामीण उपस्थित रहे। टीम ने वर्षा जल संचयन, पारंपरिक जल स्रोतों के संरक्षण तथा कृषि में जल प्रबंधन के वैज्ञानिक तरीकों पर जानकारी साझा की।
यह सर्वेक्षण न केवल जल संकट से निपटने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है, बल्कि स्थानीय किसानों को जल संरक्षण में भागीदार बनाने का भी प्रयास है। ग्रामीणों ने भी इस पहल में रुचि दिखाई और सहयोग का आश्वासन दिया।
जल है तो कल है!
न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया