23.1 C
Ranchi
Tuesday, April 8, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaहापामुनी एवं दिरगांव पंचायत में अनुसूचित जनजाति आयोग की टीम का दौरा

हापामुनी एवं दिरगांव पंचायत में अनुसूचित जनजाति आयोग की टीम का दौरा

गुमला :- गुमला प्रखंड अंतर्गत हापामुनी ग्राम में आज अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य डॉ. आशा लकड़ा, उनके कानूनी सलाहकार शुभाशीष सोरेन एवं अनुसंधान पदाधिकारी द्वारा अमरजीत भगत एवं उनकी पत्नी से मुलाकात कर वार्ता की गई ( अमरजीत भगत के साथ थाना में हुए मार पीट के विवाद के मामले को संज्ञान में लेते हुए आशा लकड़ा के द्वारा उनसे मुलाकात की गई।) । इसके पश्चात टीम द्वारा विमरला पंचायत के वीरोपानी में आदिम जनजाति समुदाय के समूह तथा विमला दिरगांव के ग्रामीणों के साथ जनसंवाद किया गया।

जनसंवाद कार्यक्रम में आदिम जनजाति समुदाय ने मुख्य रूप से सड़क निर्माण एवं पेयजल की गंभीर समस्या को उठाया। साथ ही अन्य ग्रामीणों ने क्षेत्र में हाई स्कूल की आवश्यकता जताई। दिरगांव पंचायत की महिलाओं द्वारा एंबुलेंस सेवा की मांग भी की गई।

कार्यक्रम के दौरान प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से महिलाओं के लिए सिकल सेल एवं एनीमिया की निःशुल्क जांच की सुविधा उपलब्ध कराई गई।

इस अवसर पर जिला कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, विमरला एवं दिरगांव पंचायतों के मुखिया सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments