34.1 C
Ranchi
Sunday, April 20, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariखलारी थाना परिसर में बकरीद को लेकर शान्ति समिति की बैठक

खलारी थाना परिसर में बकरीद को लेकर शान्ति समिति की बैठक

खलारी, 25 जून : खलारी थाना परिसर में बकरीद त्योहार  को लेकर शान्ति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के सदस्य, क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, पत्रकार गण एवं थाना के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान बैठक की अध्यक्षता कर रहे थाना प्रभारी इंस्पेक्टर फरीद आलम ने सरकार एवं उच्चाधिकारियों द्वारा दिये गए दिशा निर्देश के बारे में विस्तार से बताया साथ ही क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि त्योहार शान्ति और सौंदर्य पूर्वक मनाएं और सभी की भावनाओं का ख्याल रखें। इस बीच अन्य वक्तावों ने भी अपने विचार रखे। इस दौरान एसआई बाजो रजक, एसआई संदीप कुमार, एसआई गुलशन कुमार गौतम, एएसआई सहदेव महतो, एएसआई अखिलेश कुमार, मुखिया तेजी किस्पोट्टा, कृष्णा चौहान, पृथ्वी सिंह, विक्की सिंह, इस्माइल अंसारी, श्याम सिंह  के अलावे अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments