15 C
Ranchi
Sunday, November 24, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGiridihडुमरी विधानसभा उपचुनाव: आदर्श आचार संहिता प्रभावी, डीसी ने स्टैंडिंग कमिटी का...

डुमरी विधानसभा उपचुनाव: आदर्श आचार संहिता प्रभावी, डीसी ने स्टैंडिंग कमिटी का गठन किया

गिरिडीह :  जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने बुधवार को बताया कि 33-डुमरी विधानसभा उप चुनाव के लिए गिरिडीह जिला में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गया है। चुनाव आदर्श आचार संहिता एवं चुनाव से संबंधित आयोग द्वारा निर्दिष्ट अन्य प्रतिबंध नियंत्रण बिन्दुओं की आक्षरश: अनुपालन एवं जिले में सुव्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण ढंग से निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला स्तर पर गठित स्टैंडिंग कमिटी के सदस्यों, जिसमें सभी राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्ष/सचिव जो समिति के सदस्य हैं, द्वारा बैठक में भाग लिया गया। कमिटी की बैठक में निर्वाची पदाधिकारी 33-डुमरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सह अनुमंडल पदाधिकारी, डुमरी भी उपस्थित थे। स्टैंडिंग कमिटी में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अध्यक्ष, पुलिस अधीक्षक सदस्य, सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय / राज्य स्तरीय राजनैतिक दलों के जिलाध्यक्ष-सदस्य, सभी पंजीकृत दलों के जिलाध्यक्ष-सदस्य, अनुमंडल पदाधिकारी, गिरिडीह-नोडल पदाधिकारी शामिल हैं. आचार संहिता कोषांग के लिए उप निर्वाचन पदाधिकारी-संयोजक शामिल हैं.

 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments