30.1 C
Ranchi
Saturday, September 21, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariअंबेडकर विचार मंच एवं सम्यक ज्ञान निकेतन के तत्वाधान में बुकबुका पंचायत...

अंबेडकर विचार मंच एवं सम्यक ज्ञान निकेतन के तत्वाधान में बुकबुका पंचायत सचिवालय में बुधवार को आदिवासी दिवस मनाया

खलारी। अंबेडकर विचार मंच एवं सम्यक ज्ञान निकेतन के तत्वाधान में बुकबुका पंचायत सचिवालय में बुधवार को आदिवासी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में अतिथि शिक्षा विद डाॅ.अमर कुमार चैधरी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में खलारी पश्चिमी जिला परिषद सदस्य सरस्वती देवी, बेंती पंचायत मुखिया सरिता देवी एवं झारखंड जनशक्ति मोर्चा के प्रदेश संयोजक शेख वकील अहमद उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि ने डाॅ.अमर कुमार चैधरी ने भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा एवं भगवान बिरसा मुंडा की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। जिसके बाद अन्य अतिथियों ने भी बारी-बारी से पुश्प अर्पित किया। मौके पर डाॅ.अमर कुमार चैधरी ने कहा कि मूलवासियों को अपने परिवार को आर्थिक रूप से मजबूत करने के साथ-साथ बच्चों को शिक्षा दे। साथ ही कहा कि हमेशा सकरात्मक सोच रखे तथा समाज को सुख-दुख में साथ दे। वहीं उन्होने नशाखोरी और आडंबर से दूर रहने की बात कही। कार्यक्रम के दौरान अन्य वक्ताओं ने भी अपने-अपने विचार रखे। जिनमें आरपीआई अम्बेडकर महिला प्रदेश अध्यक्ष अनिता गंझू, जिला परिषद सरस्वती देवी, शेख वकील अहमद, रविन्द्र पासवान सहित अन्य शामिल है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंसस धीरज बहादुर, पंसस किरण तिर्की, मनीष भुईयाँ, कुलदीप लोहरा, दिलीप पासवान, प्रधान मुंडा, जितेन्द्र सिंह, आनंद तुरी, अशोक महतो, रवीन्द्र पासवान, सिन्नी समाङ, सुनीता उराव, अमित कुमार, सुरेन्द्र राम, सुदामा राम, सरोज चैधरी, कोशल्या देवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments