30.1 C
Ranchi
Saturday, September 21, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariविश्व आदिवासी दिवस पर किया गया पौधा रोपण, बताया गया शांति का...

विश्व आदिवासी दिवस पर किया गया पौधा रोपण, बताया गया शांति का प्रतीक

खलारी। खलारी प्रखण्ड के जलापूर्ति प्लॉट कमाती धौड़ा महावीर नगर में विश्व आदिवासी दिवस के शुभअवसर पर जनप्रतिनिधि एवं समाज सेवी के द्वारा  पौधा रोपण किया गया और इसे शांति का प्रतिक बताया गया। मौके पर कहा गया कि विश्व के आदिवासी आदिकाल से प्रर्यावरण की रक्षा करते आ रहे हैं, आज इस अवसर पर पौधा रोपण कर एक संदेश देने का काम किया गया, क्योंकि प्राकृतिक को बचाना आदिवासियों का जीवन शैली में निहित है। इस दौरान उपस्थित लोगों के द्वारा विश्व आदिवासी दिवस पर प्रखंड के तमाम आदिवासियो एवं विश्व के आदिवासियों को  शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई। इस कार्यक्रम में मुखिया पारसनाथ उरांव, मलका मुंडा, शिवरत मुण्डा, तेजी किरपोट्टा, सुनीता देवी, ग्रामं प्रधान विनोद मुण्डा, समाज सेवी रंथु उरांव, विक्की उरांव, रामेश उरांव, मनोहर लकड़ा, अमित लोहरा, राजा केसरी, शिवलाल लोहरा, मोनो आदि शामिल थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments