खलारी। सरना कल्ब केडीएच में विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में उपस्थित अतिथियों एवं लोगों ने सरना माता के साथ प्रकृति का पूजा किया। मौके पर अनेक वक्ताओं ने अपने-अपने विचारों को रखते हुए आदिवासी दिवस के लिए सभी को बधाई दिया। साथ ही कहा कि 9 अगस्त 1982 को आदिवासियों के हित में एक विशेष बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें तय किया गया कि प्रत्येक वर्ष 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाएगा। साथ ही कार्यक्रम के अन्त में आदिवासी महिलाओं के द्वारा पारंपरिक झुमर नृत्य किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से चूरी उत्तरी पंचायत मुखिया ललिता देवी, कन्हाई पासी, दीपक टाना भगत, शुकरा उरांव, अशोक उरांव, अमित लकड़ा, चरका पाहान, लालेश्वर उरांव, चंदन उरांव, दिनेश गंझू, शिवनाथ भगत, पुरन उरांव, बबलू उरांव, नाथूराम उरांव, सुरेश गंझू, राजू भारती, राजेंद्र उरांव, मोनिका कुमारी, आशा देवी, सोनी देवी, प्रियंका कुजूर, लालती देवी, तेजिया उरांव, रेमा देवी, सुनीता कुमारी, मंजू देवी, पार्वती देवी, संजीता देवी, सरिता देवी, ललिता पाहान, ललिता उरांव, शानिचरिया उरांव, दीपमाला खलखो, सूरज मनी उरांव, सरहुला भगत, समनी देवी, सुप्रीया कश्यप, सलोनी सृष्टि, रश्मि प्राची, सिद्धि, रिया, मिनी, निक्की, इसन्त, खुशबू देवी, बिरजू लोहार, कमलेश करमाली आदि उपस्थित थे।