गिरिडीह : ज़िले में लागू निषेधाज्ञा की वजह से सदर अनुमंडलाधिकारी विशालदीप खालखो ने गुरुवार को तिरंगा यात्रा के लिए पूर्व में दी गयी अनुमति को रद्द करते हुए किसी भी प्रकार की यात्रा या जुलूस नहीं निकालने का आदेश दिया है तथा 13 अगस्त को बड़ा चौक पर भारत माता की आरती एवं प्रसाद वितरण करने की अनुमति प्रदान की है। गिरिडीहवासियों से अपील है कि प्रशासन का सहयोग करते हुए इस वर्ष हम तिरंगा यात्रा का आयोजन नहीं कर पा रहे हैं, परंतु सभी को 13 अगस्त को बड़ा चौक हनुमान मंदिर के समीप भारत माता की आरती एवं प्रसाद ग्रहण करने के लिए प्रातः11:30 बजे आमंत्रित कर रहे हैं।