13.1 C
Ranchi
Sunday, November 24, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariडकरा गुरुद्वारा चौक के समीप पंजाब नेशनल बैंक का पहला बीसी का...

डकरा गुरुद्वारा चौक के समीप पंजाब नेशनल बैंक का पहला बीसी का हुआ उद्घाटन

खलारी। डकरा गुरुद्वारा चौक के समीप गुरुवार को पंजाब नेशनल बैंक का पहला बिजनेस कोरेस्पोंडेंट पॉइंट का उद्घाटन किया गया। पॉइंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि पीएनबी खलारी शाखा प्रबंधक मुकेश कुमार एवं विशिष्ट अतिथि समाज सेवी असर्फी राम, यूनियन नेता बीएन दुबे एवं पत्रकार सुनील कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर  किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि श्री कुमार ने बताया कि यह पहला बीसी ( बिजनेस कोरेस्पोंडेंट ) पॉइंट है जहाँ एक बैंक के कुछ एक कार्य छोड़ कर बैंक की सारी सुविधाएं उपलब्ध होगी। मुख्य ब्रांच में किसी भी तरह की असुविधा जैसे कि लिंक फेल या अन्य कारणों के कारण नहीं होने वाले सारे कार्य यहाँ पर कराए जा सकते हैं जो निःशुल्क हैं। ग्राहकों को किसी भी कार्य के लिए अतिरिक्त भुगतान नहीं करनी होगी। यह बीसी पॉइंट एक तरह का बैंक का छोटा स्वरूप है जिसके खुलने से आम जनों को काफी सहूलियत होगी। संचालक विकास कुमार चौहान ( विक्की ) ने बताया कि पॉइंट पर पैसों का लेन देन, खाता अपडेट, सीसीएल कर्मियों का तनख्वाह का भुगतान, चेक से भुगतान, फिक्स डिपॉजिट, नया खाता खोलने, ऋण या किसी तरह के मामले का निपटान आदि जैसे सारे कार्य किये जायेंगे जो एक बैंक में होता है और इसके लिए ग्राहकों को कोई अतिरिक्त शुक्ल नहीं देना होगा। वहीं बीसी पॉइंट खुलने पर अतिथि असर्फी राम, बीएन दुबे एवं सुनील कुमार ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस पॉइंट से डकरा, मोहन नगर एवं आसपास के ग्रामीणों को काफी सुविधा होगी उन्हें खलारी नहीं जाना पड़ेगा उनके सारे कार्य यहीं पर हो जाएंगे। अतिथियों ने आग्रह करते हुए ब्रांच मैनेजर मुकेश कुमार से डकरा में एक एटीएम लगाने की भी मांग की। मौके पर सुनेसा केरकेटा, अवधेश राय, विकास कुमार, रमेश चौहान, आनंद तुरी, नितीन कुमार, श्रीकांत ठाकुर, संजय कुमार, गोलू, लवकुश, मंदीप चौहान, कुंदन साव, विशाल कुमार, रंजीत करमाली, आकाश कुमार, सन्नी चौहान आदि लोग उपस्थित थे।

 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments