डकरा। सीसीएल एनके एरिया के पूरनाडीह परियोजना से कोयला ढुलाई कार्य में लगे एक हाइवा डंपर को शुक्रवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने आग के हवाले कर दिया। साथ ही गाड़ी के चालक व उप-चालक के साथ मारपीट भी किया। घटना बीते शुक्रवार की देर रात करीब एक बजे की बताई जा रही है। इस दौरान अपराधियों द्वारा कई राउंड फायरिंग भी की गई। वहीं घटना की सूचना मिलने पर सीआईएसएफ के अधिकारी और पिपरवार पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। गाड़ी चालक से भी घटना के संबंध में जानकारी ली। इधर घटना के संबंध में मिली जानाकरी के अनुसार घटना को अंजाम देने वाले सभी अपराधी पुरनाडीह परियोजना से होने वाले ट्रांसपोर्टिंग सड़क के किनारे झाड़ियों में छिपे हुए थे। इस दौरान हाइवा डंपर नम्बर जेएच 02 एजेड 6777 जैसे ही दामोदर नदी के किनारे पंहुचा तभी अपराधियों ने डंपर पर फायरिंग शुरू कर दी। वहीं फायरिंग होता देख चालक ने डंपर को खड़ा कर दिया। इसी क्रम में अपराधियों ने चालक के साथ मारपीट करते हुए उस से मोबाइल छीन लिया और डंपर पर पेट्रोल डाल कर मशाल से डंपर को आग लगा दिया। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर सीसीएल के रेस्क्यू स्टेशन से फायर ब्रिगेड ने घटनास्थल पर पंहुचकर आग को बुझाया। आग लगने से डंपर का अगला हिस्सा पुरी तरह से जल गया। वहीं फायरिंग में डंपर के चालक गेट और सामने के इंडिकेटर पर गोली लगी है। घटना के बाद कोयला ट्रांस्पोर्टिंग का काम बंद हो गया था। जो कि दोपहर बाद पुनः शुरू हो पाया।