डकरा। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर विद्यालय डकरा में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी सह गणित मेला का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर एनके एरिया महाप्रबंधक संजय कुमार के अलावा डकरा खान प्रबंधक सह विद्यालय सचिव लोकनाथ राणा, विद्यालय उपाध्यक्ष अवधेश सिंह एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य गोपाल मिस्त्री विश्वकर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे। सर्वप्रथम सामूहिक रूप से उपस्थित मुख्य अतिथि एवं अन्य लोगों ने माँ शारदे, भारत माता, साक्षात ओम् एवं महान विश्व विख्यात वैज्ञानिक भारत रत्न चंद्रशेखर वेंकटरमण की तस्वीरों के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन, पुष्प अर्पित, संस्कृत वंदना करने के साथ नारियल फोड़ कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इससे पूर्व अतिथियों को तिलक लगाकर विद्यालय की बहनों ने स्वागत किया। कार्यक्रम में शिशु वर्ग, बाल वर्ग एवं किशोर वर्ग के कुल 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें शिशु वर्ग के भैया-बहनों ने पर्यावरण प्रदूषण एवं संरक्षण, बाल वर्ग में बिजली का उपयोग तंतु एवं रेशे आधारित मॉडल व प्रयोग जल संरक्षण विधि, किशोर वर्ग में उत्सर्जन तंत्र, प्रकाश का प्रावर्तन, पत्र वाचन, संवेदन आधारित मॉडल एवं ध्वनि वेग का गमन आधारित मॉडल को सभी विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक नये विज्ञान व तकनीकों के क्षेत्र में उपयोग होने वाले नवाचारों को प्रदर्शित व प्रयोग कर के दिखाया। सभी विद्यार्थियों ने काफी मेहनत कर के अपने देश, समाज में हो रहे अनेकानेक क्षेत्रों में समस्याओं को दूर करने के लिए नये-नये उपकरण, प्रयोग, मॉडल व विधियों का उपयोग किया। इस मौके पर उपस्थित अतिथियों ने बारीकियों से सभी विद्यार्थियों के द्वारा बनाए गए मॉडलों का निरक्षण करते हुए प्रश्नोत्तर-वार्तालाप किया एवं उनके हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर महाप्रबंधक संजय कुमार ने प्रदर्शनी की तारीफ करते हुए कहा कि प्रदर्शनी काफी अच्छी है एक से बढ़कर एक विषयों पर प्रदर्शनी लगाई गई है जो काबिले तारीफ है साथ सभी बच्चों में उत्साह देखने को मिला। उन्होंने कहा कि जिस विषय पर प्रदर्शनी लगाई गई है उसमें बच्चों को थोड़ा और ज्ञान होनी चाहिए जिसके लिए मैं शिक्षकों से आग्रह करता हूँ कि प्रदर्शनी के विषयों पर बच्चों को विस्त्रित ज्ञान दें।
इस दौरान विद्यालय के भूतपूर्व छात्र, अन्य विद्यालय के शिक्षक, विद्यार्थीगण दूर-दराज़ के अभिभावकों की काफी संख्या ने इस विज्ञान प्रदर्शनी सह मेले में भरपूर जानकारी प्राप्त किया। वहीं निर्णायक मंडली सह कार्यक्रम प्रमुख में विद्यालय के विज्ञान संगणक गणित के आचार्य वीरेंद्र झा, विद्यानंद झा, सिकंदर झा आनंद कुमार जयसवाल, निकु कुमार वर्मन, हरिनंदन नोनिया, शशि रंजन, राजेश एवं लक्ष्मण महतो थे। इस अवसर पर विद्यालय के सभी विद्यार्थियों के अलावा शिक्षक शिक्षिकाओं में बीरेंद्र झा, वीरेंद्र पाठक, रामनिवास पांडेय, मनोरंजन ओझा, रीता दास, जिछु शर्मा, विजय प्रजापति, सिकंदर झा, सरिता कुमारी, ऋषिकेश सिंह, अजय मिश्रा, हेमंत कुमार यादव, मनबोध कुंभकार, अर्चना सिंह, शशि रंजन, संदीप कुमार कर्ण, विजय उपाध्याय, अनुराग कुमार आदि उपस्थित थे।