40.9 C
Ranchi
Tuesday, April 22, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariतुमांग मुखिया ने लोक सुनवाई का किया बहिष्कार

तुमांग मुखिया ने लोक सुनवाई का किया बहिष्कार

खलारी। रोहिणी परियोजना का विस्तार तुमांग पंचायत में शुरू होना है। लेकिन लोक सुनवाई कायर्क्रम का
तुमांग पंचायत मुखिया संतोष कुमार महली के साथ अन्य पंचायतों लपरा, विश्रामपुर, बुकबुका, चूरी उत्तरी के
मुखियाओं एवं दजर्नों स्थानीय ग्रामीणों ने बहिष्कार कर दिया। सभी लोग कायर्क्रम स्थल से बाहर निकलकर
विरोध प्रदशर्न करने लगे। वहीं एनके जीएम संजय कुमार एवं रोहिणी पीओ जेके सिंह स्वयं लोगों को मनाने गए
लेकिन ये लोग नहीं माने। इनका कहना था कि उन्हें मान सम्मान नहीं मिला। वहीं ग्रामीणों का कहना था कि
प्रबंधन पुनवार्स के लिए जो जगह दे रही है व उपयुक्त नहीं है। इधर विस्थापित नेता बहुरा मुंडा ने कहा कि
प्रबंधन की नीति स्पष्ट नहीं है।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments