14.1 C
Ranchi
Sunday, November 24, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariशौर्य जागरण रथ के भव्य स्वागत की तैयारी को लेकर विहिप सह...

शौर्य जागरण रथ के भव्य स्वागत की तैयारी को लेकर विहिप सह बजरंगदल की बैठक

खलारी। राँची धुर्वा जगन्नाथ मैदान में श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा का शंखनाद किया जाना है, इसे लेकर आठ अक्टूबर को धर्म सभा का आयोजन किया गया है। इससे निमित शौर्य जागरण रथ झारखण्ड के विभिन्न स्थानो का भ्रमण करते हुए सात अक्टूबर को खलारी पहुंचेगी। शौर्य जागरण रथ के स्वागत की तैयारी और रथ यात्रा को भव्यता प्रदान करने को लेकर सोमवार को डकरा शिव मंदिर प्रांगण में विहिप सह बजरंगदल की बैठक की गई। बताया गया कि राँची धुर्वा जगन्नाथ मैदान में श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा का शंखनाद किया जाएगा इसे लेकर आठ अक्टूबर को धर्म सभा का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम से सम्बंधित शौर्य जागरण रथ झारखण्ड के विभिन्न स्थानो का भ्रमण करते हुए सात अक्टूबर को खलारी पहुंचेगी जिसका भव्य स्वागत किया जाएगा। उसके उपरांत खलारी पहाड़ी मंदिर में आरती के बाद यात्रा को आगे बढ़ाया जाएगा। इस दौरान ज्यादा से ज्यादा सनातनी धर्म प्रेमियों को इस कार्यक्रम में आमंत्रित कर शामिल किया जायेगा और इसे भव्य रूप दिया जाएगा। इसके साथ ही आठ अक्टूबर को होने वाले धर्म सभा में खलारी डकरा क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में राम भगत शामिल हों इसकी भी तैयारी की जाएगी।

बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड कार्यवाह अवधेश राय, जिला सामाजिक समरसता प्रमुख अजित, दुर्गावाहिनी जिला संयोजिका इंद्राणी देवी, रातू प्रखण्ड मंत्री ज्योति, खलारी प्रखण्ड संयोजक अमित लोहरा, संपर्क प्रमुख दीपक तूरी, कमलेश चौहान, प्रवीण चौहान, परमानंद गौतम,  धर्मेंद्र  सिंह, लखन सिंह, दीपक कुमार, उज्जवल कुमार आदि लोग उपस्थित थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments