21.1 C
Ranchi
Sunday, November 24, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariचूरी परियोजना अंतर्गत चलने वाली स्कूल बस ब्रेकडाउन

चूरी परियोजना अंतर्गत चलने वाली स्कूल बस ब्रेकडाउन

खलारी। सीसीएल एनके एरिया के चूरी परियोजना की स्कूल बस पिछले तीन दिनों से ब्रेकडाउन है। बस के ब्रेकडाउन होने से चूरी कॉलोनी सहित आसपास के क्षेत्रों से स्कूल जाने वाले बच्चों को स्कूल आने-जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। वहीं अभिभावकों को बच्चों को स्कूल ले जाना और ले आना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार चूरी परियोजना अंतर्गत चलने वाली बस का पंप खराब होने के कारण बस ब्रेकडाउन हो गई है। इधर स्कूलों में अभी मिड टर्म एक्जाम चल रहे है। जिसके चलते अभिभावकों को रोजाना बच्चों को स्कूल पहुंचने और लाने के लिए हर काम छोड़कर जाना पड़ रहा है। वहीं स्कूल बस के ब्रेकडाउन होने के मामले पर परियोजना पदाधिकारी अनुज कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद ही उसे बनाने का प्रयास किया गया। लेकिन करमा त्योहार होने के कारण मैकेनिक नहीं मिल पाया। मैकेनिक आने के बाद संभवत बस में जो मामूली गड़बड़ी है उसे ठीक कर चालू करा दिया जाएगा। आपको बता दें कि सीसीएल में चलने वाली सभी बसों की हालत काफी जर्जर है। कई बसे तो पिछले 30 से 40 वर्षों से चल रही है। प्रबंधन द्वारा नई बस उपलब्ध कराने के बजाय पुरानी और जर्जर हो चुंकि बसों से ही बच्चों को ढोया जा रहा है। वहीं आरसीएमएस नेता सोनू पाण्डेय ने कहा कि कई बार प्रबंधन से जर्जर हो चुकि बसों का परिचालन बंद कर नयी बसों को चलाने के लिए कहा गया है, लेकिन प्रबंधन का इस ओर कोई ध्यान नही है। जर्जर बसों में अक्सर ब्रेकडाउन की समस्या होती रहती है। साथ ही इन जर्जर बस से स्कूली बच्चों को ले जाना और लाना काफी असुरक्षित भी है। उन्होने एनके प्रबंधन से क्षेत्र से सभी जर्जर और सर्वें ऑफ हो चुकि बसों को हटाकर जल्द से जल्द नई बस उपलब्ध कराने की मांग की है।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments