खलारी। कोयला मंत्रालय के निर्देशानुसार सीसीएल के सभी क्षेत्रों में 15 सिंतबर से 02 अक्टूबर तक “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कार्यक्रम के तहत बुधवार को उत्तरी कर्णपुरा क्षेत्र के दो सीसीएल एडेड विद्यालयों विद्यासागर प्राथमिक विद्यालय केडीएच एवं सेंट्रल केजी विद्यालय डकरा तथा एक सरकारी विद्यालय राजकीयकृत मध्य विद्यालय डकरा में स्वच्छता सम्बन्धित कार्यक्रम किये गये। इसके तहत तीनों विद्यालयों के विद्यार्थियों के द्वारा प्रार्थना सभा में “स्वच्छता शपथ” लिया गया। साथ ही तीनों विद्यालयों के शिक्षकों तथा विद्यार्थियों के द्वारा अपने-अपने विद्यालयों में विशेष सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं उत्तरी कर्णपुरा क्षेत्र की तरफ से विद्यालयों को स्वच्छता संबंधित सामग्री जैसे झाड़ू, फिनाइल, हार्पिक तथा हैंड ग्लव्स प्रदान किया गया। मालूम हो की 2 अक्टूबर, 2023 को स्वच्छ भारत दिवस की तैयारी के रूप में आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय (एमओएचयूए) और पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय स्वच्छ भारत मिशन के 9 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए अन्य मंत्रालयों के सहयोग से 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का आयोजन कर रहे हैं। स्वच्छता ही सेवा 2023 का मूल विषय कचरा मुक्त स्वच्छ भारत है। स्वच्छता पखवाड़े के हिस्से के रूप में नियोजित कार्यक्रम स्वच्छता दिवस 2023 की तैयारी के रूप में काम करेंगे और भारत को स्वच्छ और कचरा मुक्त बनाने के लिए सभी की प्रतिबद्धता की पुष्टि करेंगे। इसी को लेकर सीसीएल के सभी क्षेत्रों में 15 सिंतबर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम किया जा रहा है।