22.7 C
Ranchi
Sunday, September 22, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariसीसीएल एनके एरिया में स्वच्छता ही सेवा के तहत निबंध तथा चित्रकला...

सीसीएल एनके एरिया में स्वच्छता ही सेवा के तहत निबंध तथा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

खलारी। कोयला मंत्रालय के निर्देशानुसार सीसीएल के सभी क्षेत्रों में 15 सिंतबर से 02 अक्टूबर तक “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को उत्तरी कर्णपुरा क्षेत्र के दो सीसीएल एडेड विद्यालयों विद्यासागर प्राथमिक विद्यालय केडीएच एवं सेंट्रल केजी विद्यालय डकरा तथा एक सरकारी विद्यालय राजकीयकृत मध्य विद्यालय डकरा के विद्यार्थियों के बीच  निबंध तथा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता  महाप्रबंधक कार्यालय के सभागार कक्ष में आयोजित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के महाप्रबंधक  संजय कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य  उद्देश्य छात्र- छात्रओं के बीच स्वच्छता की भावना को जागृत करना है। वहीं इस कार्यक्रम में सभी विद्यार्थी उत्साह के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। मौके पर महाप्रबंधक संजय कुमार, स्टाफ अधिकारी (कार्मिक) आलोक जोजोवार, प्रबंधन प्रशिक्षु (कार्मिक) रानी दुबे, तीनों विद्यालय के शिक्षक गण तथा अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थें।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments