खलारी। एनके एरिया श्रमिक संगठन यूसीडब्लूयू एटक के एरिया अध्यक्ष कृष्णा चौहान ने प्रबंधन से नर्सिंग हॉस्टल के छत, कमरों एवं दीवारों की मरम्मत की मांग की है। डकरा केंद्रीय अस्पताल के फीमेल नर्सिंग हॉस्टल की छत जर्जर हो गई है। छत का प्लास्टर टूट कर गिरने लगा है। बारिश में पानी छत से सीपेज कर सीलिंग छत से कमरे में गिर रहा है। हॉस्टल में रह रही स्टाफ उनके बच्चों के लिए यह दुर्घटना का सबब बन गया है। श्रमिक नेता कृष्णा चौहान ने कहा कि डकरा सेंट्रल हॉस्पिटल की नर्सिंग स्टाफ का कार्य सराहनीय है, रात दिन कोयलांचल में एक मात्र लोगों को मेडिकल सेवा प्रदान करने वाला यह सीसीएल हॉस्पिटल सबके लिए लाइफ लाइन के रूप में विधमान है। ऐसे में स्टाफ के रहने वाले हॉस्टल को बुनियादी सुविधाओं के रूप में देखते हुए प्रबंधन को इसे ठीक करने की जरूरत है।