खलारी। रोहणी परियोजना पदाधिकारी द्वारा 02 अक्टूबर 2023 को सवैतनिक अवकाश को बंद करने सम्बंधित निर्गत पत्र के विरोध में रविवार को संयुक्त ट्रेड यूनियन द्वारा रोहणी परियोजना में सामूहिक रूप से रोहणी परियोजना के मजदूरों के साथ गेट मीटिंग किया गया और सभी यूनियन द्वारा प्रबन्धन के इस निर्णय का जोरदार विरोध दर्ज कराई गई। इस दौरान सभी वक्ताओं ने बारी बारी से अपने अपने विचार रखकर इस निर्णय का विरोध किया। मौके पर ललन प्रसाद सिंह, प्रेम कुमार, कृष्णा चौहान, दिनेश भर, रन्थू उरांव, शैलेश कुमार, सुनील कुमार सिंह, राघो चौबे, गोल्डन प्रसाद यादव, डीपी सिंह, संजय प्रसाद, वरुण पासवान, रमा उरांव, प्रदीप प्रसाद, बीरेंद्र, पैहरि भगत, मोहन पांडे, बालमुकुंद पांडे, मुबारक, मंजूर आलम एवं रोहनी परियोजना के सभी मजदूर उपस्थित रहे। गेट मीटिंग के अंत होते होते प्रबन्धन की ओर से संयुक्त ट्रेड यूनियन के नेताओ से मोबाइल पर फोन करके जानकारी दी गई कि पूर्व की तरह ही रोहणी परियोजना में संडे एवं हॉलिडे सवैतनिक सभी के लिए चालू रहेगा। जिसपर यूनियन के नेताओ सहित उपस्थित सभी मजदूरों एवं कर्मचारियो ने खुशी जाहिर की और मजदूर एकता जिंदाबाद के नारे लगाए।