गिरिडीह : समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में मनरेगा योजना अंतर्गत संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक हुई. बैठक में डीसी ने विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। डीसी ने मनरेगा समेत अन्य योजनाओं की क्रमवार समीक्षा की एवं वर्तमान प्रगति की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. डीसी ने मनरेगा से संचालित सभी लंबित योजनाओं को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया।
जिले के सभी प्रखंडों के बीपीओ को नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण का निर्देश
बैठक में मनरेगा अंतर्गत संचालित योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना एवं अन्य योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए समयावधि में योजना को पूर्ण करने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने को कहा. इसके अलावा उन्होंने सभी बीपीओ को नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण कर योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश दिया। बैठक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।