खलारी। खलारी के धमधमिया कॉलोनी में रहने वाले सीसीएल कर्मचारी एतवा उरांव की करंट लगने से शनिवार की सुबह में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कर्मचारी सुबह में शौच के लिए बाजार परिसर के पीछे वाले जंगल की ओर गया था। कॉलोनी से दूसरे गांव तक अवैध तरीके से जंगल के रास्ते बिजली कनेक्शन लगाया गया है। जिसका तार टूट कर जंगल में गिरा पड़ा था। टुटे तार के संपर्क में आने से कर्मचारी चिल्लाने लगा और बेसुध हो गया। आवाज सुनकर कुछ लोग जंगल की ओर दौड़े तो देखा कर्मचारी अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था। स्थानीय लोगों के सहयोग से तत्काल उसे डकरा सेन्ट्रल अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक कामगार पूरनाडीह परियोजना के करकट्टा बिजली सबस्टेशन मे कार्यरत था। वह मूल रूप से लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र का रहने वाला था। घटना की जानकारी मिलने के बाद श्रमिक प्रतिनिधि कृष्णा चौहान, प्रेम कुमार, सुनील कुमार सिंह, बहुरा मुंडा, गोल्डन प्रसाद यादव, ध्वजा राम धोबी, दिनेश भर, रामलखन गंझू समेत कई कामगार अस्पताल पहुंचकर सीसीएल प्रबंधन से मृतक के आश्रित को तत्काल नौकरी देने की मांग करने लगे। घंटो बाद प्रबंधन के द्वारा नियम संगत नौकरी दिए जाने के आश्वासन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रांची भेजा गया।