खलारी। बिहार कोलियरी कामगार यूनियन (सीटू) के बैनर तले जामुनदोहर में लगातार आठवाँ दिन धरना जारी है। विश्रामपुर, जामुनदोहर में तमाम खतियानी रैयत के लोग और यूनियन के पदाधिकारी विस्थापन, नौकरी, मुआवज़ा को लेकर धरना पर बैठे है। धरना पर बैठे खतियानी रैयतों ने कहा की जब तक हमलोंगों का हक अधिकार मिल नहीं जाता तब तक धरना जारी रहेगा। कहा गया कि सीसीएल प्रबंधन ने हम लोगों को सिर्फ ठगने का काम किया है, रैयतों कि जमीन सीसीएल ले लेती है और रैयतों को उनके मुआवजा और नौकरी देने के लिए ऑफिस दौड़ाया जाता है। साथ ही कहा कि क्षेत्र में जमीन के अंदर आग लगी हुई और जमीन से जहरीला गैस निकल रहा है। वहीं क्षेत्र में भू-धसान की घटनाएं हमेशा होती रहती है और कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। धरना पर बैठे यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष सह स्थानीय रैयत रतिया गंझू ने बताया कि सोमवार को केडीएच परियोजना कार्यालय में प्रबंधन द्वारा मीटिंग बुलाई गई है अगर मीटिंग में सकारात्मक सहमति नहीं बनी तो हमारा धरना जारी रहेगा। धरना में मुख्य रूप से बीसीकेयू के कार्यकारी अध्यक्ष रतिया गंझू, जोनल सचिव जंगबहादुर राम, एन,के एरिया अध्यक्ष इरफान खान, अरुण सिंह, सोनू गंझू, विजय गंझू, लालमैन गंझू, राम प्रसाद गंझू, झरीनाथ गंझू, राजू कुमार भुईयाँ, कर्मा तुरी, बलराम गंझू, महावीर गंझू, बालेसर गंझू, मंतोष गंझू, अखिलेश गंझू, दिनेश गंझू, बालजीत गंझू, लुरका गंझू आदि मौजूद थे।
लिंक को क्लिक करके बम्पर सेल का मजा लें