30.1 C
Ranchi
Sunday, September 22, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGiridihगिरिडीह एसपी ने की अपराध समीक्षा बैठक, भूमाफियाओं से रहें दूर थानेदार...वरना...

गिरिडीह एसपी ने की अपराध समीक्षा बैठक, भूमाफियाओं से रहें दूर थानेदार…वरना होगी कड़ी कार्रवाई 

गिरिडीहः त्योहारी सीजन को लेकर मंगलवार को गिरिडीह पुलिस कार्यालय में अपराध समीक्षा बैठक की गयी। एसपी दीपक कुमार शर्मा ने जिले में कम होते अपराध पर खुशी जताते हुए कहा कि ऐसे ही हर थाना प्रभारी और डीएसपी सक्रिय रहें। क्योंकि अब चंद महीनों में कई त्योहार आनेवाले हैं, तो जाहिर है अपराधियों का मनोबल भी बढ़ेगा, लेकिन अपराधियों में गिरिडीह पुलिस का भय रहना चाहिए। इस दौरान एसपी ने हर थाना प्रभारियों से जानकारी ली, तो थाना प्रभारियों ने भी रिपोर्ट करते हुए बताया कि थानेवार भूमाफियाओं की लिस्ट लगभग बनकर तैयार है। अपराध समीक्षा बैठक में आई बातों के अनुसार हर थाना प्रभारियों को भूमाफियाओं की लिस्ट को दुबारा जांच कर अपटूडेट करने का सुझाव दिया है। जिसे कोई भूमाफिया कार्रवाई से बच नहीं सके।

पचंबा क्षेत्र में भूमाफियाओं के वर्चस्व पर रोक लगाना जरूरी

बैठक में यह भी बात सामने आयी कि सबसे अधिक नगर थाना के साथ पचंबा और मुफस्सिल थाना इलाके में भूमाफियाओं का वर्चस्व है। जिनके गुर्गे अक्सर थाना का चक्कर लगाते रहते हैं। लिहाजा, एसपी शर्मा ने जिला मुख्यालय के इन थानेदारों को कड़ा निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी सूरत में भूमाफियाओं को संरक्षण देने का प्रयास होने पर वैसे थानेदार कार्रवाई के लिए भी तैयार रहें। इस दौरान बैठक में दुर्गा पूजा को लेकर एसपी ने गश्ती तेज करने का निर्देश दिया। जबकि जरुरत के अनुसार सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात कही गई। साथ ही एसपी ने लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी लाने और महिलाओं से जुड़े अपराध के प्रति भी गंभीर रहने का सुझाव दिया गया। अपराध समीक्षा बैठक में एसडीपीओ सुमित प्रसाद, नौशाद आलम, साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी के साथ नगर थाना प्रभारी भिखारी राम, मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान, पचंबा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह, बिरनी थाना प्रभारी मृत्युजंय सिंह, डुमरी थाना प्रभारी पवन कुमार, बेंगाबाद थाना प्रभारी ममता कुमारी समेत कई थाना प्रभारी मौजूद थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments