27.1 C
Ranchi
Sunday, September 22, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariसहारा इंडिया के निवेशकों को मिला पैसा

सहारा इंडिया के निवेशकों को मिला पैसा

खलारी के निवेशकों में भुगतान की खबर से जगी आस

 

खलारी। सहारा इंडिया के निवेशकों के लिए अच्छी खबर मिलनी शुरू हो गई है, जिससे सहारा में निवेश करने वाले निवेशकों में आस जगी है। अपने रकम की आस लगाए सहारा इंडिया के निवेशकों के लिए अब राहत भरी खबर है। उनके जमा किए गए मेहनत की राशि अब केंद्र सरकार की पहल पर मिलना प्रारंभ हो गया है। खलारी प्रखंड में भी निवेशकों को इस राशि का भुगतान शुरू कर दिया गया है। प्रखंड के कई निवेशकों को इसका भुगतान सेंट्रल रजिस्ट्रार ऑप को-ऑपरेटिव सोसाइटी ( सीआरसीएस ) के माध्यम से किया गया है। रिफंड के रूप में उन्हें 10 हजार की राशि का भुगतान किया गया है। यह भुगतान  क्लेम नम्बर पर आधारित है। जिन निवेशकों के द्वारा केंद्रीय पंजीयक सहारा रिफंड पोर्टल पर क्लेम किया गया था उनका भुकतान क्रमबद्ध शुरू कर दिया गया है। हालांकि कई ऐसे निवेशक हैं जिनके क्लेम में त्रुटि पाई गई है जिस कारण उनका भुकतान शुरू नहीं हो पाया है। भुगतान होने पर निवेशक काफी खुश हैं। साथ ही साथ इसकी खबर मिलने पर अन्य निवेशकों में आस जगी है। खलारी एफसी के संचालक अक्षय कुमार सिंह ने बताया कि जिन निवेशकों ने पोर्टल पर क्लेम किया था उनका भुगतान मिलना प्रारंभ हो गया है और जो निवेशक परिपक्वता अवधि पूरी होने के बावजूद अभी तक पोर्टल के माध्यम से क्लेम नहीं किये हैं वे सहारा कार्यकर्ता के सहयोग से या खुद से पोर्टल पर क्लेम कर सकते हैं यदि किसी तरह की परेशानी होती है तो कार्यकर्ता या एफसी से सम्पर्क कर सकते हैं। हाल ही में भुकतान पाने वालों में रूबी देवी, ओम प्रकाश गुप्ता, नंदलाल पंडित, कुंती देवी, नरेसा खातून, किरण देवी, फुलसो देवी, अजय यादव, मंजू देवी, बबिता देवी, दिलीप कुमार, विक्रम यादव, लवकेश कुमार उपाध्याय, मनोज कुमार जैना, नारद राम, राकेश कुमार नोनियाँ, दिलीप पटेल, प्रवीण केशरी, कर्मा गंझू, वीरेन्द्र कुमार, ललिता देवी, कुणाल मायस एवं अन्य लोग शामिल हैं।

 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments