खलारी। सीसीएल एनके एरिया की डकरा परियोजना के बगल में स्थित उड़िया धौड़ा, चदरा धौड़ा, नया धौड़ा, प्रगति नगर और चानक धौड़ा क्षेत्र की सबसे पुरानी आवासीय बस्ती में कुड़ा कचरा और गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जिसकी सफाई करवाना सामाजिक सरोकार के तहत एनके एरिया प्रबंधन की जिम्मेवारी है। उक्त बात डॉ.अम्बेडकर विचार मंच खलारी के संरक्षक मनोज भुइयां ने मंगलवार को एक प्रेस बयान जारी कर कहा। उन्होने कहा कि उक्त सभी बस्तियों में बनी नालियां भी जाम है जिससे कि मलेरिया, डेंगू सहित अन्य बीमारियों का फैलने का खतरा बना हुआ है। इस बस्तियों में सीसीएल कामगारों के अलावा हजारों की संख्या में ग्रामीण निवास करते है। उन्होने सीसीएल प्रबंधन तथा सामाजिक प्रतिनिधियों एवं पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह करते हुए कहा कि इन बस्तियों में कुड़ा और गंदगी के अंबार को हटवाया जाए तथा नालियों को साफ करवाकर रासायानिक प्रक्रिया के द्वारा क्षेत्र को मच्छरों से मुक्त किया जाए। क्योकि स्वास्थ्य सुविधा एवं स्वच्छता को ध्यान देना सीसीएल प्रबंधन का सामाजिक सरोकर एवं नैतिक कर्त्तव्य है।