30.1 C
Ranchi
Wednesday, April 23, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariहर्षोल्लास के साथ जतरा मेला मनाने का लिया निर्णय, आगामी बैठक 13...

हर्षोल्लास के साथ जतरा मेला मनाने का लिया निर्णय, आगामी बैठक 13 अक्टूबर को

खलारी। विश्रामपुर पंचायत के बड़कीटांड़ में बूढ़ी पूर्णिमा जतरा मेला को लेकर सोमवार की देर शाम एक बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता गणेश पाहन ने की। बैठक में बूढ़ी पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले जतरा मेला को लेकर विशेष चर्चा किया गया। चर्चा के अंत मे संजुक्त रूप से जतरा मेला पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। साथ ही आगामी बैठक 13 अक्टूबर दिन शुक्रवार अपराह्न तीन बजे रखा गया। कमेटी ने अपील की है कि आगामी बैठक में सभी सदस्यों को उपस्थिति अनिवार्य है। इस बैठक में धर्मराज गंझू, दशरथ तुरी, फागु गंझू, शिवराज गंझू, दामोदर गंझू, शत्रुघ्न मुंडा, प्रकाश लोहरा, प्रमोद गंझू, तुलसी गंझू, रामा गंझू, बालदेव गंझू, शिवप्रसाद गंझू, शंभूनाथ गंझू, राधे महली एवं अशोक लोहार उपस्थित थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments