21.5 C
Ranchi
Thursday, September 19, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariखलारी कोयलांचल में मां काली पूजा सम्पन्न, खिचड़ी प्रसाद का हुआ वितरण

खलारी कोयलांचल में मां काली पूजा सम्पन्न, खिचड़ी प्रसाद का हुआ वितरण

खलारी। खलारी कोयलांचल में रविवार की रात मां काली की पूजा धूमधाम से की गई। क्षेत्र के श्रीजानकी रमण मंदिर, खलारी रेलवे स्टेशन, रोहिणी परियोजना, चुरी, डकरा साईडिंग, केडीएच परियोजना आदि जगहों में रविवार की शाम में मां काली की प्रतिमा स्थापित की गई और देर रात तक पुरे विधान से पूजन किया गया। काली पूजा को लेकर श्रीजानकी रमण मंदिर में पूजा समिति द्वारा मंदिर को आकर्षक विद्युत सज्जा से सजाया गया। मंदिर में इस पूजन के लिये बंगाल से विशेष रूप से ढाक बाजा और पंडितो को बुलाया जाता है जो बंग्ला विधि-विधान से मां काली का पूजन कराया। श्रीजानकी रमण मंदिर परिसर में आयोजित पूजन में खलारी क्षेत्र के बंगाली समुदाय सहित स्थानीय लोग विशेष रूप से उपस्थित थे। पूजन के उपरांत मान्यता के अनुसार सांकेतिक रूप से भतुआ, गन्ने व केले की बलि दी गई। सोमवार को सुबह में पूजा के बाद पुष्पांजली के बाद हवन पूजन किया गया। शाम मंदिर में पारम्परिक बंगला ढाक बाजे के साथ मां काली की आरती की गई और श्रद्धालुआें के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। पूजन को सफल बनाने में अध्यक्ष रंजन सिंह बिट्टु, सचिव अवधेश यादव, दिनेश पाण्डेय, कृष्णा नायक, बजरंगी केशरी, अजीत सिंह, अजय वर्मा, मनोज बनर्जी आदि का सराहणीय योगदान रहा है। इधर खलारी रेलवे स्टेषन कैंपस में काली पूजन आचार्य विश्वजीत घोषाल एवं डॉ. एस.के घोषाल के द्वारा सम्पन्न कराया गया। मौके काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments