28.7 C
Ranchi
Wednesday, May 14, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariकाउंसिल के कोल इंडिया अध्यक्ष बने बृजकिशोर राम, दी गई बधाई

काउंसिल के कोल इंडिया अध्यक्ष बने बृजकिशोर राम, दी गई बधाई

खलारी । सामुदायिक भवन उमरेड क्षेत्र डब्लू सी एल मे ऑल इंडिया एससी एसटी बीसी एम्प्लॉईज को ऑर्डिनेशन कौंसिल नेशनल के प्रतिनिधियों की उपस्थिति मे कौंसिल कोल इंडिया लिमिटेड की सर्व साधारण सभा की बैठक संपन्न हुई, जिसमे सर्वसम्मति से कौंसिल कोल इण्डिया लिमिटेड के संरक्षक गोरेलाल पासवान, अध्यक्ष  बृज किशोर राम, महासचिव पद के लिए माननीय नन्द किशोर मंडलिक, कोषाध्यक्ष पद के लिए बाबा पूसाम को  चयनित किया किया गया ।सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को कौंसिल सीसीएल उपाधक्ष इकबाल हुसैन, पिपरवार सचिव रतन लाल,रामचंद्र उरांव,रामेश्वर भोगता,एसडी राम,रोशन गुप्ता,चंदन कुमार,गणेश भुइया,दिलीप गंझू, राघवेंद्र पासवान, सरजू सिंह,दिलीप पासवान, धर्मेंद्र पासवान सहित कई लोगों ने बधाई दी और केंद्रीय कमिटी का आभार प्रकट किया गया।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments