28.7 C
Ranchi
Wednesday, May 14, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariगुलज़ारबाग खेल मैदान में प्रखंड स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता 2023-24 का...

गुलज़ारबाग खेल मैदान में प्रखंड स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता 2023-24 का आयोजन

खलारी। खलारी प्रखंड अंतर्गत गुलज़ारबाग खेल मैदान में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता 2023-24 का आयोजन किया गया। आज के प्रतियोगिता का पहला मैच चूरी पूर्वी और मायापुर पंचायत के बीच खेला जाना था चूरी पूर्वी टीम के नही पहुंचने पर मायापुर को नेट गोल मरवाकर  विजेता घोषित किया गया । वहीं दूसरा मैच खलारी और राय के बीच खेला गया जिसमे पेनाल्टी शूटआउट के माध्यम से राय ने 5-4 से मुकाबला अपने नाम किया। तीसरा मैच विश्रामपुर और चूरी पश्चिमी के बीच खेला गया जिसमे चूरी पश्चिमी  2 गोल मारकर विजेता बना। जबकि चौथा मैच बमने और चूरी उत्तरी के बीच खेला गया जिसमे बमने के टीम ने 2 गोल मार कर जीत अपने नाम किया। पांचवा मैच हुटाप और चूरी मध्य के बीच खेला जाना था हुटाप टीम के नही पहुंचने पर चूरी मध्य के टीम से नेट गोल मरवाकर चूरी मध्य को विजेता घोषित किया गया। इस मौके पर प्रखंड समन्वयक असित कुमार, कनीय अभियंता प्रवीण उरांव ,बनने पंचायत समिति मनभावन कुमार लोहरा,खलारी मुखिया तेजी किस्पोट्टा ,विश्रामपुर मुखिया दीपमाला कुमारी, बमने मुखिया शिवनाथ मुंडा , बुकबुका मुखिया पारसनाथ उरांव ,चूरी दक्षिणी मुखिया मलका मुंडा , चूरी उत्तरी की मुखिया ललिता देवी ,चूरी मध्य की मुखिया सुनीता देवी ,पंचायत सचिव पूषा मुंडा , महाबिर महतो ,मेडिकल टीम के सदस्य ,रेफरी पवन कुमार, विजय कुमार ,रवि उरांव मैदान सहायक एवम अन्य पंचायतों के खिलाड़ी  मौजूद हुए।

● शनिवार को खेले जाने वाले मैच का विवरण

1. लपरा बनाम मायापुर

2. राय बनाम तुमांग

3. चूरी पश्चिमी बनाम चूरी दक्षिणी

4. चूरी मध्य बनाम बमने खेला जाएगा। आज के जितने वाले टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments