खलारी। बुकबुका पंचायत के डीएवी ग्राउण्ड में शनिवार को आपकी-योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम बीडीओ लेखराज नाग की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं से संबंधित विभागों के द्वारा लगाए गए स्टॉल के माध्यम से राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई। इस दौरान बीडीओ लेखराज नाग एवं मुखिया पारसनाथ उराँव ने लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया। मौके पर बीडीओ ने अबुआ आवास, शौचालय संबंधित अन्य योजनाओं पर जोर देते हुए सभी विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ग्रामीणों की समस्या को निष्पादन करने का कहा। कार्यक्रम में पहुंचे सरकार के प्रतिनिधियों को बुकबुका के लोगों ने अपनी समस्यओं से संबंधित आवेदन दिए। इनमें प्रखंड व अंचल दोनों से संबंधित आवेदन थे। कई आवेदन का निष्पादन तत्काल वहीं कर दिया गया। जबकि कई आवेदन को आगे की कारवाई के लिए अग्रसारित किया गया। पूर्व के 103 जाति व 103 आय संबंधी आवेदन का निष्पादन करते हुए शिविर में लोगों को प्रमाण पत्र दिया गया। वहीं स्वास्थ्य जांच शिविर में 76 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। मनरेगा संबंधी आवेदनों का भी शिविर में ही निष्पादन कर दिया गया। 110 नए जाब कार्ड का वितरण किया गया। 15वें वित्त आयोग के तहत 96 नई योजनाएं स्वीकृत की गई। इसके अलावा 119 आयुष्मान कार्ड सहित कई आवेदनों का निष्पादन किया गया। वहीं धोती, साड़ी, कंबल आदि का वितरण किया गया। जिसमें 161 लोगों को कंबल, 217 लोगों को धोती, साड़ी का वितरण हुआ। सर्वजन पेंशन के 20 आवेदन प्राप्त किए गए । निर्वाचन-40, सावित्री बाई फुले योजना-10, बिजली -07, आधार पंजीकरण-18, श्रम कार्ड-54, बिजली विभाग-06, राशन कार्ड सुधार-40, गुरुजी क्रेडिट कार्ड-100, ए ए वाई -09, जे एस एल पी एस -48 एवं मुख्यमंत्री पशुधन योजना के 07 आवेदन प्राप्त किए गए। इस शिविर में 1359 आवेदन प्राप्त किए गए जिनमें 755 आवेदनों का निष्पादन तत्काल कर दिया गया । कार्यक्रम में विभागीय प्रतिनिधियों व कर्मचारियों के आलवे जनप्रतिनिधि आदि लोग उपस्थित थे ।