खलारी। रांची जिला के खलारी प्रखंड अंतर्गत मैक्लुस्कीगंज पर्यटन क्षेत्र विकास के निमित मायापुर पंचायत से जुड़ी नक्कटा पहाड़ी को पर्यटन के साथ जोड़ने और स्थानीय निवासियों को सड़क मार्ग के रूप में बेहतर सड़क प्रदान करने के लिए डीएमएफटी फंड से तीन किलोमीटर सड़क निर्माण दुली के समीप से नक्कटा पहाड़ी तक बनाया जायेगा । निर्माण को लेकर शनिवार को रांची लोकसभा सांसद संजय सेठ और कांके विधायक सामरी लाल के द्वारा शिलान्यास का लोकार्पण किया गया। इससे पूर्व सांसद संजय सेठ और विधायक सामरी लाल ,स्थानीय जिला परिषद सदस्या सरस्वती देवी,मुखिया पुष्पा खलखो,पंचायत समिति सदस्य मेणिका देवी, लपरा मुखिया पुतुल देवी ,शशि भूषण सिंह,अमरनाथ चौधरी सहित अनेक गणमान्य नागरिक को पुष्प गुच्छ भेंट कर एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर सभी स्थानीय जनप्रतिनिधि पारंपरिक तरीके से पूजार्चना कर नारियल फल तोड़ा ।और बेहतर सड़क निर्माण का दिशा निर्देश सड़क निर्माण में लगे संवेदक को दिया। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता तथा मंच संचालन मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा ने किया।इस कार्यक्रम में मनोज गुप्ता , फुलेश्वर महतो,श्याम सुन्दर सिंह,प्रीतम साहू,रामप्रवेश नायक ,शशि प्रसाद साहू,अनिल गंझु,कार्तिक पांडेय,रामेश्वर महतो,रामसूरत यादव,दिनेश प्रसाद गुप्ता, विकास दुबे ,प्रेम साहू,जितेंद्र नाथ पांडेय, चतर्गुन भुइयां, सुबोध रजक आनंद सिंह, अनिल कुमार तथा अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।