डकरा। रैयत विस्थापित मोर्चा कोर कमिटि की बैठक डकरा में हुई।जिसकी अध्यक्षता एरिया अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता ने किया।बैठक में बिगन भोगता ने कहा कि एनके एरिया के अंतर्गत कार्यरत सभी निजी कंपनियों एवं ट्रांसपोर्ट कंपनियों को मोर्चा ने मांग पत्र सौपा है जिसमे स्थानीय रैयत विस्थापित को रोजगार देने की मांग की है लेकिन अभी तक किसी कंपनी के द्वारा उक्त मांगो पर कोई भी पहल नहीं किया गया है।मोर्चा ने कहा क्षेत्र में मधुकॉन प्रोजेक्ट लिमिटेड, ज्वाय माइनिंग सर्विस लिमिटेड, मोनेट कोल वाशरी, टीसीपीएल, खलारी सिमेन्ट वर्कस लिमिटेड, श्रेया इण्टरप्राईजेज तथा बिकेबी कंपनी काम कर रही है। लेकिन सभी कंपनियां स्थानीय रैयत विस्थापितो की उपेक्षा करती है और उन्हें रोजगार नही दे रही है।रोजगार के लिए स्थानीय रैयत विस्थापितो को दूसरे जगह जाना पड़ता है।रैयत विस्थापित मोर्चा ने चेतावनी दी है कि 15 दिसम्बर तक उनकी मांगों पर पहल नहीं किया गया तो 20 दिसम्बर से सभी निजी एवं ट्रांसपोर्टिंग कपंनियों का काम बंद कराया जाएगा।बंदी को लेकर मोर्चा की बैठक सभी गांव में किया जायेगा ।बैठक में रंथू उरांव, जालिम सिंह,रामलखन गंझू, विनय खलखो, नरेश गंझु, अमृत भोगता, प्रभाकर गंझु, दामोदर गंझू,रवि उरांव आदि मौजूद थे।