खलारी। खलारी प्रखंड के चूरी पूर्वी पंचायत में प्रखंड विकास पदाधिकारी लेखराज नाग के अध्यक्षता में शुक्रवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड प्रभारी प्रदीप भोक्ता ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार हर वर्ग के लोगों के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है। झारखंड सरकार का फैसला है कि जरूरतमंद लोगों के कार्यों का निपटारा ऑन द स्पॉट किया जाए। इसी उद्देश्य से सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को चला रही है। शिविर के दौरान कुल 1387 आवेदनों में से 933 आवेदनों का निष्पादन किया गया । साथ ही सरकार की कई कल्याणकारी योजनाओं के लाभुकों को योजना का लाभ दिया गया। वहीं उनके बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। शिविर के दौरान अंचल अधिकारी शिशुपाल आर्य, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी विनय कुमार गुप्ता मुखिया सेवा उरांव, पंचायत समिति सदस्य उषा देवी, पंचायत सचिव राजेंद्र नायक, प्रखंड समन्वयक असित कुमार, प्रखंड स्तरीय कर्मियों सहित अन्य उपस्थित थे।