खलारी तथा मैकलुस्कीगंज में सांसद संजय सेठ ने कई विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। राय रेलवे अंडर पास तथा मैकलुस्कीगंज ओवरब्रिज निर्माण के लिए रांची सांसद संजय सेठ ने रविवार को शिलान्यास किया।इसके अलावा सांसद तथा विधायक ने कई विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान सांसद संजय सेठ तथा विधायक समरीलाल सहित अन्य अतिथियों ने नारियल फोड़कर तथा शिलापट हटाकर आरओबी निर्माण के लिए शिलान्यास किया। मौके पर सांसद संजय सेठ ने कहा कि राय तथा मैकलुस्कीगंज क्षेत्र के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है कि अब उन्हें रेलवे क्रॉसिंग पर घण्टो इंतजार नही करना पड़ेगा। काफी वर्षों से कार्यकर्ता एवं ग्रामीणो द्वारा रेलवे ओवरब्रिज की मांग की जा रही थी। राय में 5 करोड़ रुपये से अंडर पास तथा 32 करोड़ रुपए राशि से मैकलुस्कीगंज में ओवरब्रिज निर्माण कार्य हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद एवं आभार प्रकट करता हूँ। इस मौके पर एडीआरएम धनबाद अमित कुमार, हंसराज मीणा सीनियर डिईएन, लातेहार एडीएएन सुनील संगीत्रा, एसीएम धनबाद वीके गौंड, जिला परिषद सदस्य सरस्वती देवी,सांसद प्रतिनिधि फुलेश्वर महतो, विधायक प्रतिनिधि श्याम सुंदर सिंह, प्रीतम साहू,मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा,महामंत्री अनिल कुमार गंझू, लपरा मुखिया पुतुल देवी,मायापुर मुखिया पुष्पा ख़लखो,शेखर बोस,भरत रजक,अरविंद सिंह,विकास दुबे,आनंद सिंह,जितेंद्र पाण्डेय, शशि प्रसाद साहू,टोरी कार्यालय यातयात निरीक्षक आशुतोष कुमार, खलारी यातायत निरीक्षक उमेश कुमार,संजय कुमार,रामसूरत यादव, दिनेश गुप्ता, अभिषेक चौहान,रामधारी गंझू, शशि उरांव, रविंद्र मुंडा, जितेंद्र भारतीय, कुलदीप साहू,विकाश शाह,प्रदीप ठाकुर सहित कई लोग मौजूद थे।