ख़लारी। ख़लारी सीमेंट फैक्ट्री में स्थानीय रैयत विस्थापितो को रोजगार मिले नही तो रैयत विस्थापित मोर्चा के द्वारा फैक्टरी के विरुद्ध जोरदार आंदोलन किया जाएगा। यह बात मोर्चा के प्रवक्ता रामलखन गंझू ने एक बयान जारी कर कही।उन्होंने कहा कि सीमेंट फैक्ट्री के लिए रैयत विस्थापितो ने अपनी जमीन दिया था लेकिन आज रोजगार के मामले पर रैयत विस्थापितो की उपेक्षा की जाती है।फैक्ट्री में काम चल रहा है लेकिन रैयत विस्थापितो को रोजगार नही दिया जा रहा है जिसे मोर्चा बर्दाश्त नहीं करेगा। मोर्चा ने इसके लिए फैक्ट्री प्रबंधन को एक ज्ञापन सौंपा है जिस पर प्रबंधन जल्द पहल कर रैयत विस्थापितो को रोजगार देने का काम करे।