डकरा । ब्रह्माकुमारी गीता पाठशाला डकरा सुभाष नगर द्वारा चलाया जा रहा नशा मुक्ति अभियान कोयलांचल सहित प्रखंड क्षेत्र के लिए जन क्रांति बन गया है। अभियान को लेकर पाठशाला के नियमित बहन-भाइयों में उत्साह चरम पर है। बीके भाई-बहनें पूरे समर्पित भाव से लोगों को नशे के चंगुल से छुड़ाने के लिए जुटे हैं। स्कूल-कॉलेजों में छात्रों को इस अभिशाप से मुक्त रहने का संकल्प कराया जा रहा है तो सार्वजनिक स्थानों पर प्रदर्शनी से नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को बीके गीता पाठशाला के नियमित प्रीति बहन ने राजकीयकृत मध्य विद्यालय डकरा में कक्षा सप्तम व अष्टम के छात्रों को तंबाकू, सिगरेट और नशीले पदार्थों से बचने के लिए प्रेरित किया। बातचीत के दौरान बीके प्रीति बहन ने बताया की हमारा मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को नशे से बचाना है। क्योंकि आज के समय में छोटे-छोटे बच्चे भी तंबाकू, सिगरेट और नशीले पदार्थों की ओर जा रहे हैं। इसीलिए हम क्षेत्र के स्कूल और कॉलेजों में जाकर बच्चों को नशे से दूरी रखने की सीख दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में बच्चों को वीडियो फिल्म दिखाकर बताया जाएगा कि नशे से वर्तमान में कितने भयंकर रोग हो रहे हैं। जिससे तन, मन, धन का नुकसान कई परिवारों को भुगतना पड़ रहा है। आगे उन्होंने बताया कि नशीले पदार्थ और अज्ञानता से दूरी के लिए हम स्कूली छात्रों को राजयोग मेडिटेशन मुफ्त सीखा रहे हैं। क्योंकि राजयोग मेडिटेशन से परमात्मा से जुड़ाव संभव है, जिससे कहीं ना कहीं हमें परमात्मा से शक्ति मिलना शुरू हो जाती हैं और हम अपनी कमजोरीयों पर विजय प्राप्त कर सकते हैं। वही विद्यालय के प्रधानाध्यापक उदय प्रताप सिंह, शिक्षक आदर्श कुमार, दीपक खलखो व शिक्षिका शांति कुमारी ने इस कार्यक्रम को सराहनीय कदम बताया। मौके पर पुष्पांजलि बहन, छाया बहन, साक्षी उर्फ गुड्डी बहन उपस्थित थे। बता दें कि कोयलांचल सहित प्रखंड क्षेत्र के प्रत्येक सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के बच्चों को नशे से दूरी की शपथ और शिक्षा के क्षेत्र में मनोरथ हासिल करने के लिए प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय गुमला शाखा के नेतृत्व में संचालित बीके गीता पाठशाला की नियमित प्रीति बहन के द्वारा आध्यात्मिक ज्ञान और राजयोग मेडिटेशन सिखलाई जा रही है।