25.1 C
Ranchi
Sunday, September 22, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariखलारी: बड़कीटांड ट्रांस्पोर्टिंग सड़क में कोयला ढुलाई में लगा हाइवा डम्पर जला,...

खलारी: बड़कीटांड ट्रांस्पोर्टिंग सड़क में कोयला ढुलाई में लगा हाइवा डम्पर जला, दुसरी ओर हथियारबंद लोगों द्वारा जलाए जाने की चर्चा

खलारी। खलारी थाना क्षेत्र के बड़कीटांड के समीप ट्रांस्पोर्टिंग सड़क पर एक हाइवा डंपर संख्या जेएच 01 टी/9938 में आग लगने से डंपर का केबिन सहित आगे का हिस्सा व टायर जल कर राख हो गया। घटना गुरूवार रात करीब डेढ़ बजे की है। डंपर जेपी बीना थर्मल पावर प्लांट के लिए पुरनाडीह से खलारी सीमेंट फैक्ट्री में कोयला ढुलाई कर रहा था। घटना के समय सीमेंट फैक्ट्री में कोयला अनलोड कर खाली वापस लौट रहा था। घटना की सूचना पाकर खलारी थाना पुलिस वहां पहुंची और पूरी जानकारी ली। खलारी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर फरीद आलम ने बताया कि डंपर चालक विश्वनाथ महतो ने पुलिस को बताया कि शार्ट सर्किट लगने से डंपर में आग लग गई। पुलिस को दिए लिखित रिपोर्ट में भी यही बात कही गई है। इधर घटना को लेकर सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार डंपर में आग स्वतः नहीं लगी, बल्कि 10-12 की संख्या में आए हथियारबंद लोगों द्वारा लगाई गई है। आग लगाने वालों ने दो फायरिंग भी किया। हालांकि घटना स्थल से किसी तरह का न तो पर्चा मिला है न ही कोई खाली खोखा मिला है। किसी संगठन ने भी अभी तक जिम्मेवारी भी नहीं ली है।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments