गिरिडीह : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत रविवार को गिरिडीह जिला मुख्यालय स्थित टुंडी रोड पीडीएस केन्द्र में जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष सह झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष संजय सिंह एवं गिरिडीह जिला आपूर्ति पदाधिकारी गुलाम समदानी ने झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत पीएच, एएवाई एवं ग्रीन कार्डधारक लाभुकों के बीच चना दाल वितरण का शुभारंभ किया. इस दौरान डीएसओ ने कहा कि सभी जन वितरण प्रणाली की दुकानों में डीएसडी द्वारा चना दाल की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने पीडीएस डीलरों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी ससमय दुकान खोलकर खद्यान, धोती-साड़ी, लूंगी एवं चना दाल का वितरण करें। वितरण में कोताई नहीं बरते।
राज्य सरकार समावेशी विकास कर रही है : संजय सिंह
इस मौके पर मौजूद जेएमएम के जिला प्रमुख संजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार प्रदेश में समावेशी विकास कर रही है। सरकार राज्यभर के सभी लाल, पीले-हरे कार्डधारी लाभुकों के बीच साल में दो दफे धोती- साड़ी एवं लूंगी के अलावा एक रुपये में एक किलो चनादाल का शुभारंभ किया है। श्री सिंह ने कहा कि पीडीएस डीलर अनाज के साथ धोती-साड़ी एवं चना दाल का वितरण ईमानदारी से करें। उन्होंने कहा कि डीएसडी द्वारा चना दाल या अनाज कम दिया जाता है तो, शिकायत करे अवश्य कार्रवाई होगी। मौके पर फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के प्रदेश सचिव राजेश कुमार बंसल, नगर अध्यक्ष अमित कुमार झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता शोभा यादव, गिरिडीह नगर के आपूर्ति विभाग के विधायक प्रतिनिधि राकेश मिश्रा समेत अन्य लोग मौजूद थे।