23.1 C
Ranchi
Sunday, April 20, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGiridihमानव जीवन अनमोल है...हेलमेट पहनकर ही वाहन चलायें : एसपी 

मानव जीवन अनमोल है…हेलमेट पहनकर ही वाहन चलायें : एसपी 

गिरिडीह : मानव जीवन अनमोल है. हेलमेट पहनकर इसकी सुरक्षा खुद करें एवं परिवार को सुरक्षित करने के मकसद को लेकर गिरिडीह पुलिस लगातार रचनात्मक अभियान चला रही है। इसी कड़ी में रविवार को एसपी दीपक कुमार शर्मा स्वयं सड़क पर उतरे और बिना हेलमेट के बाइक सहित अन्य दो पहिया वाहन चला रहे युवाओं को जीवन का मकसद समझाया। इस दौरान एसपी श्री शर्मा के साथ साइबर डीएसपी संदीप सुमन, सदर एसडीपीओ अनिल सिंह, नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी, मुफस्सिल थाना प्रभारी के साथ ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी और जवान भी शामिल थे।

एसीपी ने युवक-युवतियों को ट्रैफिक नियमों पाठ पढ़ाया

एसपी के साथ पुलिस अधिकारी शहर के टॉवर चौक व अंबेडकर चौक पर बाइक से गुजरने वाले युवक-युवतियों को रोककर उन्हें माला पहनाने के साथ ही ट्रैफिक नियम के पालन का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि यह जिंदगी अनमोल है, इसकी रक्षा स्वयं करें। इस दौरान एसपी ने परिवार के साथ गुजरते कुछ बाइक चालकों को पहनने के लिए हेलमेट दिया, तो कई लोगों को माला पहनाकर उनसे हेलमेट पहनने की भी अपील की। टॉवर चौक के पास एक युवक बाइक रोकने पर नगर थाना प्रभारी और पुलिस जवानों से उलझ गया। हालांकि नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी ने युवक को समझाने का प्रयास करते हुए कहा की वो सिर्फ माला पहन ले और ट्रैफिक नियम का पालन करें। इसके बाद भी युवक का रवैया वैसा का वैसा ही रहा। जिसे देखते हुए नगर थाना प्रभारी चौधरी ने तेवर तल्ख करते हुए पुलिस जवानों को उस युवक को नगर थाना पहुंचाने का निर्देश दिया। अभियान के दौरान एसपी श्री शर्मा ने कहा कि वो खुद की कीमत समझें, उनकी जान खुद से अधिक उनके परिवार के लिए है। ऐसे में बगैर हेलमेट के बाइक चलाना हादसे को निमंत्रण देना है। कहा कि हर रोज जिले में बाइक चलाने वालो की मौत हो रही है।
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments