घाघरा बीडीओ के कार्यालय कक्ष में मंगलवार को लोकसभा चुनाव के तैयारी के परिपेक्ष्य में एलआरडीसी सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी राजीव कुमार ने किया समीक्षा बैठक किया। बैठक में एलआरडीसी सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी राजीव कुमार ने जितने भी विद्यालय में मतदान केंद्र संचालित है वहां पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं का समीक्षा किया । साथ ही जिस मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधा दुरुस्त नहीं हो पाया है उसमें यथाशीघ्र मूलभूत सुविधाओं बिजली, स्वच्छ पेयजल,स्वच्छ शौचालय एवम उसमें रनिंग वाटर की व्यवस्था करने ,व्हील चेयर का व्यवस्था करने का निर्देश दिए।
साथ ही साथ पर्यवेक्षको को क्षेत्र भ्रमण एवं प्रतिदिन शाम को समीक्षात्मक बैठक करने हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी बीडीओ दिनेश कुमार को दिशा निर्देश दिया। ताकि किसी भी तरह की परेशानी का सामना चुनाव कर्मी और मतदान देने जाने वाले लोगों को भी ना हो।मौके पर बीडीओ दिनेश कुमार, सीओ आशीष कुमार मंडल, कनीय अभियंता सतीश कुमार बंसल,पंकज कुमार साहू,अशोक कुमार सहित कई पर्यवेक्षक कर्मी उपस्थित थे।
News – गनपत लाल चौरसिया