लोकसभा चुनाव के सफल क्रियान्वयन को लेकर गुरुवार को घाघरा प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार व अंचल अधिकारी आशीष मंडल ने घाघरा प्रखंड अंतर्गत हेदमी व बिमरला मतदान केंद्रों पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया ।इस क्रम में उन्होंने मतदान केंद्रों में रैंप को दुरुस्त करने,व्हील चेयर की व्यवस्था रखने,स्वच्छ शौचालय एवम उसमें रनिंग वाटर की व्यवस्था करने, शौचालय की दीवार पर महिला व पुरुष अंकित करने,इसके अलावा स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का दिया निर्देश । वहीं मतदान कक्ष में मतदान अधिकारी, पीठासीन पदाधिकारी व अन्य को बैठने एवं वीवीपैठ रखने की व्यवस्था की भी जानकारी लिया। उन्होंने मतदान केंद्रों पर न्यूनतम आवश्यक सुविधाओं की कमियों को दूर करते हुए मतदाताओं के लिए मतदान प्रक्रिया सुगम बनाने का निर्देश दिया । मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार, अंचल अधिकारी आशीष मंडल,कनीय अभियंता सतीश बंसल, एवम कई शिक्षक उपस्थित थे ।
News – गनपत लाल चौरसिया