बैण्ड पर कदम ताल करते हुए आगे बढ़ रहे थे , छात्र-छात्राएं
गुमला – गुमला सनातन हिंदू धर्मावलंबी ने आज विक्रम संवत 2081 तदनुसार 09 अप्रैल 2024,,,,, हमारा नववर्ष भारतीय , नव वर्ष , मंगलमय हो मुझे गर्व है अपनी संस्कृति पर एक दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दी गई , हिंदू नव वर्ष पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने शहर में निकाली प्रभात फेरी , स्वर्णिम 50 वॉ वर्ष हमारे भारतीय कैलेंडर के अनुसार नए वर्ष का शुभारंभ प्रतिपदा के स्वरूप में हो चुका है , इस अवसर सरस्वती विद्या मंदिर पर प्लस टू उच्च विद्यालय डीएसपी रोड गुमला से आज विशाल प्रभात फेरी जुलूस निकाली गई , जिसमें भारत माता झांकी प्रस्तुत किया गया जो आकर्षण का केंद्र बना रहा और सरस्वती विद्या मंदिर प्लस टू के भैया बहनों ने आकर्षक बैण्ड पर कदम ताल करते हुए नगर के विभिन्न प्रमुख मार्गो गुजरते हुए, और गगन भेदी नारे से गूंज जिला मुख्यालय गुमला , भारत देश के अमर वीर शहीदों नहीं भूलेंगे आपकी कुर्बानी , नव वर्ष मंगलमय हो आदि नारे लगाते हुए पुनः अपने विद्यालय प्रांगण में पहुंचकर प्रभात फेरी समाप्त हुई । सनातनी हिंदू धर्मावलम्बीयों ने एक दूसरे से मिलकर नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए एवं फेसबुक , व्हाट्सएप , इंस्टाग्राम आदि में नव वर्ष की स्टिकर लगाकर एक दूसरे को नव वर्ष की बधाई दी ।
News – गनपत लाल चौरसिया