23.1 C
Ranchi
Tuesday, September 17, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaनेशनल हाईवे 23 पर भयंकर सड़क हादसा, बोलेरो गाड़ी ने बाइक में...

नेशनल हाईवे 23 पर भयंकर सड़क हादसा, बोलेरो गाड़ी ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर, एक बाइक में भड़की आग जलकर हुआ खाक ,

चार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल , दो गंभीर घायलों को रांची रिम्स ले जाते वक्त रास्ते में हुई मौत , मृतिकों के नामों की पुष्टि नहीं हुई है ।

पोस्टमार्टम के बाद , उक्त दोनों शवों को , उसके परिजनों को सौंप दिया गया ,

दो गंभीर घायलों का इलाज गुमला सदर अस्पताल गुमला में चल रहा है ।

गुमला – गुमला सदर थाना स्थित टैंसेरा ग्राम के समक्ष सड़क दुघर्टना में दो मृतकों के शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया हैं, बताया जाता हैं की गुमला से दो बाइक में पर सवार होकर चार व्यक्ति अपने घर आम्बआ ग्राम जा रहे थे इसी क्रम में नेशनल हाईवे 23 स्थित टैंसरा ग्राम के समक्ष एक अनियंत्रित तेज रफ्तार बोलोरो गाड़ी ने आगे चल रहे बाइक को जोरदार टक्कर मार दी , फलस्वरूप पिछे आ रहा दुसरा बाइक भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया , फलस्वरूप चारों बाइक सवार, अम्बआ ग्राम निवासी सब्बू अंसारी , अब्दुल्लाह अंसारी , अजमत अंसारी और सलमान अंसारी बीच सड़क में गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गयें और एक बाइक में भंयकर आग भड़क उठी और धूं-धूं कर जलनें लगीं, फलस्वरूप एक बाइक जलकर राख हो गया, दुसरा बाइक भी दुर्घटनाग्रस्त होकर क्षतिग्रस्त हो गया है , बाद में उक्त चारों गंभीर रूप से धायलों हो गयें , घटनास्थल पर उपस्थित लोगों ने आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल चारों व्यक्तियों को इलाज के लिये गुमला सदर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल सब्बू अंसारी और अब्दुल्लाह अंसारी दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति गंभीर होते देख डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लियें रांची रिम्स रेफर कर दिया गया और रांची रिम्स ले जाते वक्त उक्त दोनों व्यक्तियों की मौत रास्ते में हों गई, (परन्तु उक्त मृतकों के नामों की पुष्टि अबतक नहीं की जा सकती है ) तो उक्त दोनों शवों को वापस गुमला लाया गया , उक्त सूचना मिलते ही गुमला सदर थाना पुलिस ने, त्वरित कार्रवाई करते हुयें,गुमला सदर अस्पताल पहुंचाकर, उक्त दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु गुमला सदर अस्पताल परिसर स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेजवाया जहां पोस्टमार्टम के बाद उक्त शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया हैं, बाद में पता चला की उक्त बोलेरों गाड़ी यू .एच. 07 सी . 2473 ने अनियंत्रित, तेज रफ्तार , के कारण , एक पेड़ में जोरदार टक्कर मारकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है , जिसे गुमला सदर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुयें उक्त बोलेरो गाड़ी को जब्त कर गुमला सदर थाना पुलिस ने जब्त कर गुमला सदर थाना लें आया गया हैं, और उक्त दोनों गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों का इलाज फिलहाल गुमला सदर अस्पताल के डॉक्टरों की देखरेख में इलाज चल रहा हैं

NEWS – GANPAT LAAL CHAURASIA.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments