30.4 C
Ranchi
Monday, April 21, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaयूपी फिरोजाबाद चुनाव ड्यूटी के दौरान सीआईएसफ कांस्टेबल की हुई मौत ।

यूपी फिरोजाबाद चुनाव ड्यूटी के दौरान सीआईएसफ कांस्टेबल की हुई मौत ।

गुमला – यूपी फिरोजाबाद में चुनाव ड्यूटी में तबियत खराब से मृत हुए सीआईएसएफ कांस्टेबल का पार्थिव शरीर पहुंचा लुदगो गांव,गांव हुआ गमगीन
घाघरा प्रखंड के लुदगो ग्राम निवासी तबीयत खराब होने से मृत हुए सीआईएसफ कांस्टेबल रमेश उरांव का पार्थिव शरीर गुरुवार को दिन के 12 बजे लुदगो गांव पहुंचा।जहां सैकड़ो की संख्या में लोग पहुंचे।वही शव को देख पूरा गांव गमगीन हो गया।वहीं गांव के कोयल नदी के किनारे मृत रमेश उरांव के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार देर शाम परिजनों द्वारा किया जायेगा। इस क्रम में सीआईएसएफ के इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि विगत 5 मई को यूपी के फिरोजाबाद में कांस्टेबल रामेश उरांव का चुनाव ड्यूटी में लगे थे। इस क्रम में उनकी अचानक तबियत बिगड़ी। इसके बाद उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी स्थिति ठीक हो गई।और वह पुनः लौट गए। वहीं पुनः 7 मई को फिर से तबीयत बिगड़ी जिसके बाद उन्हें आगरा अस्पताल ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया गया। दिल्ली अस्पताल में इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई। इधर शव पहुंचने के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं रमेश उरांव अपने पीछे पत्नी बिरसमुनी उरांव 8 साल का एक बेटा और 3 साल के एक बेटी छोड़ गए।।इस क्रम में उपस्थित लोगों में सीआईएसएफ से आए एएसआई आरपी सिंह,जवान परमेश्वर उरांव, संतोष मुंडा,समाजसेवी अशोक उरांव सहित कई ग्रामीण शामिल थे।

न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments